आदिवासियों ने आरएसपी इस्टेट आफिस घेरा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : आदिवासी मूलवासी की अनुपयोगी अधिग्रहीत जमीन वापसी समेत विभिन्न मांगो को

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 09:15 PM (IST)
आदिवासियों ने आरएसपी इस्टेट आफिस घेरा

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

आदिवासी मूलवासी की अनुपयोगी अधिग्रहीत जमीन वापसी समेत विभिन्न मांगो को लेकर शुक्रवार को आदिवासियो की भव्य रैली निकाली और सेक्टर-2 आरएसपी इस्टेट आफिस में प्रदर्शन किया। जमीन वापसी की कार्रवाई का लिखित जवाब 26 नवंबर तक देने का भरोसा के बाद आदिवासी वहां से हटे।

आरएसपी की स्थापना के लिए जमीन अधिग्रहण किया गया था पर पूरी जमीन का उपयोग नहीं किया गया। यह जमीन अब विभिन्न संस्थानों को ऊंची कीमत पर लीज पर लिये जाने के विरोध एवं जमीन वापसी की मांग को लेकर शुक्रवार के पूर्वाह्न में इंदिरा पार्क के निकट से रैली निकाली गई। विभिन्न क्षेत्रों की परिक्रमा कर सेक्टर-2 इस्टेट आफिस में प्रदर्शन किया गया। यहां अधिग्रहित जमीन में बसी बस्ती हटाने, महानगर निगम न बनाने, अधिग्रहीत जमीन लीज पर देना बंद करने के नारे लगाये गये। सुंदरगढ़ आदिवासी मूलवासी बचाओ संगठन की ओर से बागी लकड़ा, विधायक जार्ज तिर्की, बुधुआ जोजो, फुलजेम्स एक्का, लेथा तिर्की, हालू मुंडारी, अगस्तुस लुगून आदि ने दोपहर में आरएसपी के जीएम रहमान खान से मुलाकात की और जमीन वापसी के लिए अब तक की कार्रवाई के लिए लिखित जवाब मांगा। उन्होंने इसके लिए तीन दिन की मोहलत मांगी है। निर्धारित अवधि में जवाब नहीं मिलने पर आदिवासियों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी