वेडिंग जोन से पूर्व नहीं टूटेंगी दुकानें

जागरण संवाददाता, राउरकेला: बसंती कालोनी स्थित अखंडलमणि मार्केट कमेटी की ओर से नगरपालिका से दुकान

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 01:28 AM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 01:28 AM (IST)
वेडिंग जोन से पूर्व नहीं टूटेंगी दुकानें

जागरण संवाददाता, राउरकेला:

बसंती कालोनी स्थित अखंडलमणि मार्केट कमेटी की ओर से नगरपालिका से दुकान तोड़े जाने के फरमान के खिलाफ बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। स्थानीय विधायक ने आंदोलनकारियों से मिलकर वेडिंग जोन से पूर्व दुकानें न तोड़ने के लिए प्रशासन से बातचीत का भरोसा देने से यह आंदोलन खत्म किया गया।

बसंती कालोनी मे फ्लाइ ओवर से संपर्क सड़़क बनाने के लिए अखंडलमणि मार्केट कमेटी के दुकानदारों को मंगलवार की रात तक दुकानें हटाने का अल्टीमेटम नगरपालिका ने दिया था। इसके प्रतिवाद में बुधवार की सुबह कमेटी के अध्यक्ष अशेष महंती की अगुवाई में दुकानदारों ने परिवार के सदस्यों समेत दुर्गापूजा मंडप के पास धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने दुकानें तोड़ने से पूर्व वेडिंग जोन बनाकर पुनर्वास की मांग कर रहे थे। यह धरना-प्रदर्शन चलने के दौरान नगर विधायक दिलीप राय ने वहां पहुंचकर आंदोलनकारियों से बातचीत की। उन्होंने प्रशासन से बातचीत कर वेडिंग जोन बनने से पूर्व दुकानें न टूटने का भरोसा देने से दोपहर करीब एक बजे यह आंदोलन खत्म हुआ। धरना-प्रदर्शन में कमेटी के सचिव रविन्द्र जेना समेत एनबी राय, निराकार लेंका, रमेश बल, विनोद सिंह, सुषमा सिंह, अंजना मांझी, अंजलि दास, टुबु गोस्वामी समेत 200 से भी ज्यादा दुकानदार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी