घाटों पर गूंजी छठ मइया के गीत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : शहर के छठ घाटों पर बुधवार-गुरुवार की सारी रात छठ मइया के साथ साथ विभिन

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 06:59 PM (IST)
घाटों पर गूंजी छठ मइया के गीत

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

शहर के छठ घाटों पर बुधवार-गुरुवार की सारी रात छठ मइया के साथ साथ विभिन्न देवी देवताओं पर आधारित भक्ति गीत गूंजती रही। डीएवी तालाब में बिहार सांस्कृतिक परिषद की ओर से सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। नगरपालिका की ओर से आधा दर्जन से अधिक घाटों पर बिजली सज्जा से लेकर अन्य आवश्यक इंतजाम किये गये थे।

नगरपालिका प्रबंधन की ओर से डीएवी तालाब, बालूघाट, पानपोस, गोपबंधुपाली समेत आधा दर्जन स्थानों पर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किये गये। आरएसपी प्रबंधन की ओर से झीरपानी के आदित्य घाट, सेक्टर-16 के डोंगा घाट में घाट की मरम्मत से लेकर अन्य आवश्यक इंतजाम किये गये थे। आदित्य घाट में आरएसपी सीईओ जीएस प्रसाद ने सपरिवार अ‌र्घ्य दिया। बिहार सांस्कृतिक परिषद की ओर से डीएवी तालाब, सेक्टर-16 समेत विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधाओ का ख्याल रखने के साथ साथ भजन कार्यक्रम आयोजित कराया। बालू घाट में स्वर्णकार युवा मंच, रूपटोला घाट में दूत, झीरपानी आदित्य घाट में हिन्दू जागरण मंच व मार्श शिखर सोसाइटी की ओर से घाट में छठ व्रतियों की सुविधा का इंतजाम करने के साथ साथ अ‌र्घ्य के लिए निशुल्क दूध व चाय आदि की व्यवस्था की। इन संगठनों के अलावा झीरपानी आदित्य घाट में नव गठित लीड राउरकेला, पानपोस में छेंउ शिव शक्ति विकास समिति व बीजद की ओर से छठ व्रतियों की सेवा की गई। उपरोक्त घाटों पर विभिन्न संगठनों से जुड़े एचएन सिंह, बुधन यादव, सुनील मिश्रा, रवि राय, शिवलाल सिंह, भीम महतो, बीआरपी वर्मा, डीएन कुमार, डीके सिंह, एमके महतो, राजेश यादव, विट्टू प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्णा सिंह, रंजू सिंह, बडे़लाल साहू, कृष्ण चंद्र सोनकर, शशिभूषण सिन्हा, बीएन सिंह, रामधनी गुप्ता, सुरेश यादव, संजय राय, केपी सिंह, रविन्द्र ठाकुर, कैलास बिहारी पाठक, विनय पाठक, जनार्दन ठाकुर, वैरिस्टर सिंह, आनंद गुप्ता, कृष्णा साहू, करण अग्रवाल, कमल किशोर साहू, देवदत्त प्रसाद, अभय प्रसाद आदि लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी