वकीलों की हड़ताल से कोर्ट का काम प्रभावित

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला में ओडिशा हाईकोर्ट के स्थायी बैंच, विजिलेंस कोर्ट, सीबीआइ कोर

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 06:42 PM (IST)
वकीलों की हड़ताल से कोर्ट का काम प्रभावित

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

राउरकेला में ओडिशा हाईकोर्ट के स्थायी बैंच, विजिलेंस कोर्ट, सीबीआइ कोर्ट समेत विभिन्न मांगों को लेकर राउरकेला बार एसोसिएशन के तीन दिवसीय कार्यबंद से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा।

राउरकेला बार एसोसिएशन की ओर से 29 से 31 अक्टूबर तक तीन दिवसीय कार्यबंद आंदोलन शुरू किया गया है। वकीलों ने अदालत के समक्ष पिकेटिंग कर काम बंद कराया एवं आम लोगों से ही इसके लिए समर्थन मांगा। राउरकेला में हाईकोर्ट के स्थायी बैंच, विजिलेंस कोर्ट, सीबीआइ कोर्ट, एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की नियुक्ति आदि मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। वकीलों ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है। इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल, महासचिव सदानंद साहू, उपाध्यक्ष अरुण लेंका, संयुक्त सचिव संतोष त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष शरत पंडा, वरिष्ठ सदस्य सुजय पाणी, गिरीश महापात्र, विरंची त्रिपाठी, चंद्रमणि दास, प्रशांत महाराणा, अक्षय साहू, अनूप साहू, छोटेलाल चौधरी, गंगाधर दास, तपन पंडा, रमेश महंती, हर महापात्र, वैष्णव महाराणा आदि लोगों ने गुरुवार को भी काम बंद कराया।

chat bot
आपका साथी