कारोबारी चोरों को प्रोत्साहन न दे : एसपी

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:35 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:35 AM (IST)
कारोबारी चोरों को प्रोत्साहन न दे : एसपी

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

पुलिस कप्तान अमितेन्द्र नाथ सिन्हा ने स्वर्णाभूषण लूट व छिनताई की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए स्वर्ण व्यवसायियों की बैठक बुलाकर उन्हें नसीहत दी। उन्होंने कारोबारियों से चोरों को प्रोत्साहन नहीं देने को कहा।

रघुनाथपाली थाना में चेन छिनतई गिरोह के भंडाफोड़ के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी अमितेन्द्रनाथ सिन्हा ने कहा कि चोरी व लूट के सोना खरीदने के कारण अपराधियों का हौसला बढ़ रहा है। पकड़ाये अपराधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इनकी कोई योजना नहीं होती है। वे बाइक से घूमते हुए महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं। उन्होंने बताया कि हाल में स्वर्ण व्यवसायियों के यूनियन के सदस्यों की बैठक बुलाकर चोरी व लूट के सोने नहीं खरीदने का अनुरोध किया। उन्होंने दावा किया कि यदि कारोबारी चोरी के सोना खरीदना बंद करेंगे तो इस तरह के अपराध में कमी आयेगी। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस पहल की जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने मालगोदाम रेलवे साइडिंग में लूट से इंकार करते हुए कहा कि यह सिर्फ मारपीट का मामला है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी