हाईकोर्ट बैंच को लेकर वकीलों ने ठप कराया काम

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 03:22 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 07:25 PM (IST)
हाईकोर्ट बैंच को लेकर वकीलों ने ठप कराया काम

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

राउरकेला में हाईकोर्ट का स्थायी बैंच समेत सात सूत्री मांगों को लेकर राउरकेला बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को काम बंद कराया गया। वकीलों के आंदोलन के कारण 31 जुलाई तक कोर्ट का कामकाज ठप रहेगा।

राउरकेला में हाईकोर्ट स्थायी बैंच, विजिलेंस कोर्ट, लेबर ट्रिव्यूनल, सीबीआइ कोर्ट, सीआर पाल आयोग का रिपोर्ट प्रस्तुत करने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से चार दिनों तक वकीलों ने कोर्ट का कामकाज ठप रखने का निर्णय लिया है। सोमवार को वकीलों ने पिकेटिंग कर न्यायिक अधिकारियों को अदालत के अंदर जाने से रोका। सीआर पाल आयोग के द्वारा हाईकोर्ट बैंच को लेकर दिये गये रिपोर्ट को सरकार की ओर से सार्वजनिक नहीं किये जाने पर वकीलों ने नारेबाजी की। इसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल के अलावा महासचिव सदानंद साहू, संयुक्त सचिव मुन्ना त्रिपाठी, शरत पंडा, दिलीप महापात्र, मुकेश साहू, राजकिशोर प्रधान, गांधी आचार्य, पीपी महाराणा, पूर्णो प्रधान, पवित्र जेना आदि लोग शामिल थे। बार एसोसिएशन ने आंदोलन के दौरान आम लोगों से सहयोग की अपील की गई है।

chat bot
आपका साथी