शिक्षा को मिशन समझें विद्यार्थी: तिर्की

By Edited By: Publish:Sun, 20 Jan 2013 02:55 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2013 02:57 AM (IST)
शिक्षा को मिशन समझें विद्यार्थी: तिर्की

जागरण संवाददाता, बीरमित्रपुर:

कुआरमुंडा ब्लाक के झुरमुर उच्च विद्यालय के दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का समापन शनिवार को हुआ। इस समारोह में हाईस्कूल के पुराने छात्रों ने भी शामिल होकर अपने स्कूल के दिनों की याद ताजा की। वहीं इस स्कूल से 1972 में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पुराने छात्र तथा स्थानीय विधायक जार्ज तिर्की को स्कूल के गोल्डन छात्र का सम्मान प्रदान किया गया।

स्वर्ण जयंती समारोह के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि तथा पुराने छात्र विधायक जार्ज तिर्की ने विद्यार्थियों को शिक्षा को मिशन समझने का परामर्श दिया। उन्होंने शिक्षा के प्रचार प्रसार से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन आने समेत अनुशासनहीनत व अनैतिकता दूर होने की बात कही। इस अवसर पर उनके विधायक कोष से तीन लाख रुपयों के अनुदान से बने स्वर्ण जयंती गेट का उद्घाटन भी श्री तिर्की ने किया। विशप अलफानुस बिलुंग ने गोल्डन छात्र के तौर पर विधायक को सम्मानित किया। कैथोलिक बोर्ड आफ एजुकेशन के सचिव प्रदीप कुमार सामद ने सुनागरिक बनने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता के रूप मे एसडीपीओ सुमन दत्त ने अनुशासन की महता बताई। समारोह को बीडीओ रामचंद्र सोरेन, तहसीलदार डी. गोपाल कृष्णन ने भी संबोधित किया। इस समारोह मे सम्मानित आतिथि के रूप में कुआरमुंडा अध्यक्ष सुषमा नायक नुआगांव की सुशीला टोप्पो, जिला परिषद सदस्य आईवी बोदरा, कमला उरांव मंचासीन थे। प्रारंभ में फादर विजय एक्का ने स्वागत भाषण दिया। प्रधानाध्यापक भीमसेन खाखा ने वार्षिक विवरणी प्रदान की। विद्यालय प्रबंधन कमेटी उपाध्यक्ष लुसीउस किंडो ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी