पिकनीक पर नेताजी लाईफ गार्डों से उलझे, गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Fri, 13 Jan 2012 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jan 2012 03:48 PM (IST)
पिकनीक पर नेताजी लाईफ गार्डों से उलझे, गिरफ्तार

पुरी, जागरण संवाददाता

पर्यटकों को अतिथि देव के रूप में मानते हुए उनको उत्तम रूप से आतिथ्य प्रदान तथा व्यवहार प्रदर्शन के लिए सरकार की तरफ से परामर्श दिया जाता है। मगर कुछ क्षेत्र में अतिथि देव द्वारा भी गलत आचरण प्रदर्शित किया जाता है। पर्यटकों को सुरक्षा देने के लिए नियोजित पुलिस कर्मचारियों को भी अनेक समय में पर्यटकों के दु‌र्व्यवहार का शिकार होना पड़ता है। इसके ऊपर थाना में अभियोग होने पर पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पुलिस कर्मचारियों को चुप रहने की हिदायत दी जाती है। इससे पुलिस कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं। गुरुवार को ऐसी ही एक घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलाभूमि में नियोजित कुछ लाईफ गार्डों के साथ नशे की हालत में झारखण्ड रांची से आए कुछ राजनेता मारपीट किए। इस संबन्ध में जब गणमाध्यम प्रतिनिधि थाना अधिकारी से जानना चाहा तो उन्होंने कोई भी सूचना देने से इनकार कर दिया।

घटना के संबंध में लाईफगार्डो ने पत्रकारों को बताया कि हम लोगों को पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है और हमें जो वर्दी दी गई है, उसमें भी ओड़िशा पुलिस तथा लाईफगार्ड लिखा गया है। फिर भी वे हमारे साथ मारपीट किए। हम जब थाना अधिकारी को बताया तो वे कोई कार्रवाई करने के बजाय उन पर्यटकों को छोड़ दिए।

इसके बाद पत्रकार अधिक जानकारी के लिए होटल परिचय पहुंचे। यह खबर पुलिस को मिलने के बाद पुलिस भी होटल पहुंच गई। इसके बाद गणमाध्यम प्रतिनिधियों ने दबाव बनाया तो समुद्रकुल थाना पुलिस ने उक्त पर्यटक रांची के भाजपा उपाध्यक्ष मदन सिंह तथा उनके दो साथी प्रेम साहू, विजय रंजन कुमार के नाम पर भारतीय पिंगलकोड के 353, 332 और 34 दफा के तहत मामला दायर करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। आज तीनों को एसडीजेएम कोर्ट में हाजिर किया गया। पुलिस नेताजी मदन सिंह समेत तीन लोगों के नाम पर मामला दायर कर उन्हें अदालत में पेश करने की खबर है।

सूत्र से मिली जानकारी अनुसार झारखण्ड से आए हुए 5 पर्यटक बेलाभूमि में खुलेआम दिन दहाड़े शराब पी रहे थे। उसी समय लाईफ गार्ड के रूप में काम करने वाले पुलिस होमगार्ड बाबुला बेहेरा उन्हें ऐसा करने से मना किया। इससे गुस्साए नेताजी ने होमगार्ड बाबुला धक्का दे दिया। इसे देख जगा बेहेरा नामक एक और लाईफगार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। उससे भी नेताजी तथा उनके समर्थक उलझ पड़े। इसके बाद लाईफ गार्ड ने सिटी बजाई तो वहां पर 20 लाईफगार्ड जमा हो गए। अब क्या था उक्त नेताजी व उनके साथियों पीसीआर वैन के जरिए समुद्रकुल थाना ले जाया गया। थाना अधिकारी अमूल्य कुमार धर दोनों तरफ की बातें सुनी और नेताजी व उनके साथियों को छोड़ दिए। पत्रकारों को इस घटना में कुछ न कहने के लिए नेताजी से कहा। पत्रकार जब थाना अधिकारी श्री धर से नेताजी व साथियों के बारे में जानना चाहे, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में एसपी आप लोगों को जानकारी देंगे। पत्रकार एसपी से पूछने पर उन्होंने कहा कि हमें घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं है।

उसी तरह अन्य एक घटना में गुरूवार को होटल सीगल के सामने समुद्र स्नान करने के समय जाजपुर जिला बरिआपाली गांव के दो भाई बहनों के प्रति अश्लील आचरण करने के अभियोग में पश्चिम बंगाल के बर्दमान जिला के बापी मण्डल (31) और हुगुली जिला पाण्डू इलाके के उत्तम घोष (35) को लाईफगार्ड अरधू माधव राव अभियोग को लेकर गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर्यटकों के नाम पर भारतीय पिंगल कोड के 341, 354, और 34 धारा में 12 बटा 2012 मामला दायर किया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी