उत्कल अनुज वाचनालय में हिन्दी दिवस पर चर्चा

हिन्दी पुस्तकालय सह वाचनालय में बीते रविवार को आगामी हिन्दी दिवस को लेकर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 02:14 AM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 06:21 AM (IST)
उत्कल अनुज वाचनालय में हिन्दी दिवस पर चर्चा
उत्कल अनुज वाचनालय में हिन्दी दिवस पर चर्चा

जासं, भुवनेश्वर : हिन्दी पुस्तकालय सह वाचनालय में बीते रविवार को आगामी हिन्दी दिवस को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा शिक्षक दिवस एवं उसकी उपयोगिता पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। वाचनलय की तरफ से कोरोना संकट काल में पिछले 6 महीने से कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया था। छह महीने बाद जब सदस्य वाचनालय पहुंचने पर सभी उमंग में दिखे। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के मौके पर वाचनालय की तरफ से विद्यार्थियो के बीच कविता प्रतियोगिता कराई जाएगी। बैठक में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए अशोक पांडेय ने कहा कि समाज के निर्माण में गुरु का उत्तरदायित्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है। उत्कल अनुज वाचनालय एक ऐसा अकेला अनुष्ठान है जो बगैर किसी भेदभाव के बड़ों का सम्मान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। लंबे समय के बाद एकत्रित हुए सदस्यों के आग्रह पर काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कवि राम किशोर शर्मा, किशन खंडेलवाल, नारायण दास,मुरारी लाल लढ़ानिया, प्रमुख ने अपनी रचनाएं सुनाई। संगोष्ठी का संचालन किशन खंडेलवाल ने किया, अशोक पांडेय ने स्वागत भाषण तथा नारायण दास ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

chat bot
आपका साथी