ग्रामीणों ने जिलाधीश से लगाई गुहार

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : जिले के किरमिरा ब्लॉक के भीमजोर पंचायत अंतर्गत आने वाले भं

By Edited By: Publish:Wed, 22 Jun 2016 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2016 03:01 AM (IST)
ग्रामीणों ने जिलाधीश से लगाई गुहार

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा :

जिले के किरमिरा ब्लॉक के भीमजोर पंचायत अंतर्गत आने वाले भंवरागांव में रात के अंधेरे में तालाब की खुदाई की गई। इसे लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में काफी असंतोष देखा जा रहा है। गांव में रात के समय मशीन लगाकर तालाब की खुदाई की गई मगर इसे किस योजना के तहत व किसके द्वारा खुदाई किया जा रहा है तथा कितने अनुदान मिला है कि बात स्थानीय लोगों तो क्या जनप्रतिनिधि भी इस संबंध में अनभिज्ञ हैं। उन्नयन कार्य में इस प्रकार की अवहेलना को लेकर ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधीश से मिलकर उक्त कार्य को तुरंत बंद कराने के साथ इसमें हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने की मांग की है। भंवरा गांव के वार्ड मेंबर व ग्रामीणों ने जिलाधीश से मुलाकात कर उनसे उक्त संबंध में लिखित शिकायत की है। ग्रामीणों के अनुसार 17 जून की रात भवंरा गांव में स्थित लुहुरा तालाब में एक पोकलेन मशीन लगाकर मात्र दो घंटे में तालाब का खनन किया गया था। इसकी जानकारी लेने स्थायी सरपंच सबीता नायक से पूछा गया तो वह संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाए। वहीं सरपंच से पूछा गया कि उक्त कार्य के लिए गांव में पल्ली सभा क्यों नहीं की गई और क्यों लेागों को अंधेरे में रखकर रात के अंधेरे में खुदाई की गई तो उन्होंने कहा कि हमने गांववालों को अंधेरे में नहीं रखा है। उक्त अनुदान की सीमा समाप्त हो गई थी और अनुदान वापस ना हो जाए इसलिए उक्त कार्य किया गया था।

chat bot
आपका साथी