प्रशिक्षण लेनेवाले युवतियों को दिया गया प्रमाणपत्र

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : बेलपहाड़ में टीआरएल क्रोसाकी लिमिटेड व भारतीय स्टेट बैंक

By Edited By: Publish:Sat, 01 Oct 2016 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2016 04:52 PM (IST)
प्रशिक्षण लेनेवाले युवतियों को दिया गया प्रमाणपत्र

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

बेलपहाड़ में टीआरएल क्रोसाकी लिमिटेड व भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण आत्म नियुक्ति प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई व होम नर्सिंग का निश्शुल्क प्रशिक्षण ले चुकी 51 युवतियों को आयोजित एक समारोह में प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।

भारतीय स्टेट बैंक के संबलपुर मंडल के सहायक महाप्रबंधक गोपीनाथ देवता मुख्य अतिथि व आरसेटी राउरकेला के निदेशक अनादिचरण नायक, स्टेट बैंक बेलपहाड़ के मुख्य प्रबंधक आशीष दास, आरसेटी बेलपहाड़ के निदेशक अशोक मिश्रा, टीआरएल के वरिष्ठ अधिकारी एसए हबीब एवं डॉ एएनसी सामल ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाया। अतिथियों द्वारा सिलाई के लिए 21 तथा होम नर्सिंग के लिए 30 छात्राओं को प्रमाणपत्र दिया गया। सिलाई प्रशिक्षिका रजनीरानी नायक एवं होम नर्सिंग प्रशिक्षिका प्रज्ञा परिमिता राय व सौभ्यरंजन बेहेरा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। अंत में निदेशक अशोक मिश्रा धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी