तत्कालीन सरपंच से 29 लाख वसूलने की सिफारिश

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : लखनपुर ब्लाक के कंडेईकेला पंचायत में सरकारी धन हड़पने के

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 06:00 PM (IST)
तत्कालीन सरपंच से 29 लाख वसूलने की सिफारिश

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

लखनपुर ब्लाक के कंडेईकेला पंचायत में सरकारी धन हड़पने के आरोप में प्रशासन द्वारा निलंबित तत्कालीन सरपंच चंद्रशेखर बेहेरा से हड़पी गई राशि वसूल करने की सिफारिश विशेष जांच दल द्वारा पंचायती राज विभाग से की गई है। बेहेरा को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर चल रहे हैं।

बेहेरा एवं तत्कालिन पंचायत के कार्य निर्वाही अधिकारी मुक्तेश्वर पटेल पर आठ लाख 67 हजार 863 रुपया हड़पने की शिकायत के बाद बेहेरा को ¨नबलित किया गया था एवं कार्यनिर्वाही अधिकारी पटेल को जनवरी में गिरफ्तार किया गया था। स्वतंत्र जांच दल ने बेहेरा से 29 लाख 84 हजार रुपये वसूल करने की सिफारिश के बाद आगामी 30 तारीख को भुवनेश्वर में इस मामले की सुनवाई होने के बात जिलाधीश विभूति भूषण पटनायक ने स्वीकार की है।

chat bot
आपका साथी