कंटनेमेंट जोन घोषित होने के बाद रामगढ़ में आक्रोश

संसू झारसुगड़ा ब्रजरानगर नगरपालिका के रामगढ़ इलाके में एक साथ 16 कोरोना संक्रमित की पह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:09 PM (IST)
कंटनेमेंट जोन घोषित होने के बाद रामगढ़ में आक्रोश
कंटनेमेंट जोन घोषित होने के बाद रामगढ़ में आक्रोश

संसू, झारसुगड़ा : ब्रजरानगर नगरपालिका के रामगढ़ इलाके में एक साथ 16 कोरोना संक्रमित की पहचान होने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों ने हंगामा करते हुए पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित विरोध करने लगे। हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन ने बेहतर निर्णय लिया है लेकिन इलाके में अधिकांश लोग दिहाड़ी मजदूर के साथ रोज कमाने खाने वालों में से हैं। पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने से उन्हें परेशानी होगी। इधर, हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने के लिए सदर थाना प्रभारी निरीक्षक नलिता मोदी, ओरिएंट थाने के प्रभारी निरीक्षक बैकुंठ बिहारी सेठ, झारसुगुड़ा तहसीलदार दिलीप प्रधान मौके पर पहुंचे। इस बाबत रामगढ़ वासियों ने जिलाधिकारी के नामित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। गौरतलब है कि रामगढ़ इलाके से एक साथ 16 संक्रमित की पहचान होने के बाद जिला प्रशासन ने आदर्शनगर का अंतिम भाग, एमसीएल का वीआइपी गेस्ट हाउस, ओरिएंट उच्च विद्यालय के पीछे व नीचे का इलाका, राजकुमार का घर तथा इलाके के तालाब को इसकी सीमा में शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी