झारसुगुड़ा में बीजद के उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 05:39 PM (IST)
झारसुगुड़ा में बीजद के उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
झारसुगुड़ा में बीजद के उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा :

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन बीजद की ओर से झारसुगुड़ा जिला परिषद की सभी नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा। मंगलवार को डब्लूओडीसी के अध्यक्ष तथा जिला बीजद अध्यक्ष किशोर कुमार महांती अपराह्न 12 बजे अपने समर्थकों संग मोटरसाइिकल रैली से पहुंचे और उनके साथ आए जिप सदस्य के लिए बीजद उम्मीदवारों ने उपजिलाधीश अजय जेना के समक्ष नामांकन पत्र भरा। महांती के साथ आए पांच जिला परिषद उम्मीदवारों में लैयकरा-1 से सुकांति जयपुरिया, लैयकरा-2 से सुजीत कुमार नायक, किरमिरा से प्रभाषणी सा, कोलाबीरा से ज्योत्सनामयी नायक, झारसुगुड़ा-2 हेमाकांति घुघर ने नामांकन भरा इस अवसर पर बीजद के संदीप अवस्थी, नगरपाल हरीश गणात्रा, तापस राय चौधरी, रवि ¨सह, त्रिनाथ ग्वाल, मनोरंजन महापात्र ईश्वर राव, प्रदीप मिश्रा, कुमारी पटेल सहित मुकेश तिवारी, शहीद वेग, मानस सिन्हा, सतपाल ¨सह, तुलसी दास उपस्थित रहे।

कुछ देर बाद राज्य लिफ्ट एरिगेशन के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक अनूप साय चार जिला परिषद उम्मीदवारों संग उपजिलाधीश पहुंचकर नामांकन पत्र भरा। झारसुगुड़ा-1 से प्रेम किसान, लखनपुर-1 से मितामनी किसान, लखनपुर-2 से गितांजलि गर्डिया व लखनपुर-3 से चंपाधारी धुर्वा ने नामांकन भरा। इस अवसर पर ब्रजराजनगर नगरपाल नंद किशोर अग्रवाल, कैलाश नायक, साधना सामंत राय, श्याम सतपति, शंभु महांती सहित बीजद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बीजद के जिप के लिए सभी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवारों से नामांकन तो करा दिया मगर पहले महांती के साथ पांच उम्मीदवार व फिर साय के साथ चार उम्मीदवारों द्वारा अलग अलग पर्चा भरन लागों में तरह तरह की चर्चा आरंभ हो गई है। वहीं महांती व साय दोनों ही पार्टी में किसी भी तरह के मतभेद से इंकार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी