आपात स्थिति से निपटने उपायों से कराया रूबरू

ओपीजीसी के ईब थर्मल पावर प्रोजेक्ट बनहरपाली द्वारा गुरुवार को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए कर्मीसमूह को मॉकड्रिल के जरिए उपायों से रूबरू कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:33 AM (IST)
आपात स्थिति से निपटने उपायों से कराया रूबरू
आपात स्थिति से निपटने उपायों से कराया रूबरू

संसू, ब्रजराजनगर : ओपीजीसी के ईब थर्मल पावर प्रोजेक्ट, बनहरपाली द्वारा गुरुवार को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के के लिए कर्मी समूह को मॉकड्रिल के जरिए उपायों से रूबरू कराया गया। इस दौरान फैक्ट्रीज एंड ब्रायलर, संबलपुर के उप निदेशक स्वरूप जेना, सहायक निदेशक अनिल नंद, ओपीजीसी के परियोजना प्रबंधक संजय गढ़वाल प्रमुख उपस्थित थे। जिले में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारी, ईब थर्मल के अग्निशमन विभाग, टीआरएल क्रोसाकी तथा वेदांत आदि कंपनियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर मॉक ड्रिल के जरिए परियोजना परिसर में आग पर अत्यंत कम समय में काबू पाना, दुर्घटना में घायल व्यक्ति का उपचार करना आदि को प्रत्यक्ष रूप से करके दिखाया गया। उपस्थित अतिथियों ने मॉक ड्रिल के जरिए आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का प्रत्यक्ष प्रदर्शन करने के लिए ओपीजीसी की प्रशंसा की। ओपीजीसी प्रबंधन की ओर से बताया गया कि प्रतिवर्ष दो बार इस तरह के मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। साथ ही जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए समय-समय पर कर्मीसमूह को आपात स्थिति से निपटने के लिए सजग किया जाता है।

chat bot
आपका साथी