फल दुकान से चोरी मामले में दो गिरफ्तार

बेलपहाड़ के फाटक इलाके में फल दुकान से हुई 2.30 लाख रुपये की चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का मुख्य आरोपित संबंधित फल दुकान का नौकर 24 वर्षीय बीसी खड़िया को पुलिस ने गुरुवार को आमदराह से गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:00 AM (IST)
फल दुकान से चोरी मामले में दो गिरफ्तार
फल दुकान से चोरी मामले में दो गिरफ्तार

संसू, ब्रजराजनगर : बेलपहाड़ के फाटक इलाके में फल दुकान से हुई 2.30 लाख रुपये की चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का मुख्य आरोपित संबंधित फल दुकान का नौकर 24 वर्षीय बीसी खड़िया को पुलिस ने गुरुवार को आमदराह से गिरफ्तार किया। इसके बाद शुक्रवार को उसके सहयोगी 23 वर्षीय रोहित खड़िया को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 34 हजार 300 रुपये नकद, चोरी की रकम से खरीदी गई स्कूटी, मोबाइल फोन, एक पेचकस तथा रॉड इत्यादि जब्त किया है। बीसी खड़िया मूलरूप से संबलपुर जिले के ऐंठापाली थाना क्षेत्र का निवासी है। जानकारी के अनुसार गणेश पूजा, नुंआखाई तथा रविवार की छुट्टी के कारण बैंक बंद होने के कारण फल दुकान के मालिक बिक्री की धन राशि बैंक में जमा नहीं कर पाए और दुकान के एक बॉक्स में ही नकद राशि रख दी थी। इसकी जानकारी नौकर बीसी खड़िया को भी थी। शनिवार को बीसी ने चोरी की योजना बनाई और दुकान मालिक अश्विनी बोहिदार को नौकरी छोड़ने की इच्छा जताई। अगले दिन रविवार को मालिक ने उसका हिसाब-किताब कर दिया। इसी दिन रात में बीसी ने अपने साथी रोहित के साथ दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सोमवार को बीसी ने इन रुपयों से एक स्कूटी व एक मोबाइल खरीदा। गुरुवार की शाम बीसी खड़िया का कोर्ट चालान कर दिया गया। उसके साथी रोहित खड़िया का कोर्ट चालान शुक्रवार को किए जाने की बात पुलिस ने बताई। ज्ञात हो कि आरोपितों के खिलाफ पूर्व से आपराधिक मामले होने की जानकारी थाना प्रभारी रंजन विस्वाल ने दी है।

chat bot
आपका साथी