ब्लाक ग्रांड शिक्षकों का आंदोलन 11वें दिन जारी

अपनी मांगों को लेकर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Apr 2018 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 14 Apr 2018 06:52 PM (IST)
ब्लाक ग्रांड शिक्षकों का आंदोलन 11वें दिन जारी
ब्लाक ग्रांड शिक्षकों का आंदोलन 11वें दिन जारी

संसू, झारसुगुड़ा : अपनी मांगों को लेकर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहे ब्लाक ग्रांड शिक्षकों का आंदोलन शनिवार को 11वें दिन भी जारी रहा। सभी शिक्षक परीक्षा मूल्यांकन केंद्र लक्ष्मीनारायण महाविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने धरना पर डटे हुए हैं। आज उनके आंदोलन का समर्थन करने वरिष्ठ नागरिक संघ व जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य भी आंदोलन स्थल पहुंचकर उनका समर्थन किया है। शिक्षकों की मांग है कि ब्लाक ग्रांड शिक्षकों को मात्र 38 हजार रुपये दिए जाते हैं जबकि हमारे समकक्ष शिक्षकों को हमसे कहीं ज्यादा रुपये दिया जाता है। यह भेदभाव क्यों। वहीं हमारी मांग पर सरकार ने कहा कि पहले हम अपना हलफनामा जमा करें। मगर हम ऐसा क्यों करें। शिक्षकों का आरोप है कि उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए जिनको नियुक्ति दी गई उनमें कई तो मात्र दो-तीन वर्ष का ही अनुभव रखते हैं। वहीं रिटायर शिक्षक जिन्हें रिटायर हुए एक साल हुआ हो वहीं मूल्यांकन करने योग्य हो सकते हैं। यह सरकार का नियम हैं मगर वर्तमान ऐसा नहीं है। वरिष्ठ नागरिक संघ के बालगो¨वद मिश्र, ई. नरहरि पटेल, वकील संघ के अध्यक्ष रघुमणि पटेल आदि आंदोलन में शामिल हुए थे।

chat bot
आपका साथी