सोल्लास मनी तालपटिया हाईस्कूल की स्वर्ण जयंती, संस्थापक सम्मानित

सरकारी हाईस्कूल तालपटिया की स्वर्ण जयंती धूमधाम से मनायी गई। तीन दिवसीय इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि परम हंस स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती महराज ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:18 AM (IST)
सोल्लास मनी तालपटिया हाईस्कूल की स्वर्ण जयंती, संस्थापक सम्मानित
सोल्लास मनी तालपटिया हाईस्कूल की स्वर्ण जयंती, संस्थापक सम्मानित

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : सरकारी हाईस्कूल, तालपटिया की स्वर्ण जयंती धूमधाम से मनायी गई। तीन दिवसीय इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि परम हंस स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती महराज ने किया। पुरातन छात्र हेमंत महापात्र की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में ब्रह्मापुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आदित्य प्रसाद पाढी़ मुख्य वक्ता, ओडिशा स्वतंत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीकांत महापात्र, सेवानिवृत्त शिक्षामंडल अधिकारी अरविद महापात्र प्रमुख सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल थे। विद्यालय की प्राधानाचार्य अहिल्या नायक ने ने स्वागत भाषण के उपरांत वार्षिक विवरण पढ़ा एवं अतिथियों द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रथम प्रधान अध्यापक सह संस्थापक ज्ञान कुमार नायक को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतिवर्ष के श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए जजाती नायक ने एक लाख की सहायता राशि प्रदान की। इसके उपरांत गायक पद्ममिनी दोरा के लहरी अनुष्ठान की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उदघाटन समारोह के पूर्व शिव मंदिर से शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें बड़धरा गांव के संप्रदा दल ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजन में जयंती कमेटी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार महापात्र, सचिव अजय शर्मा सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी