डा. रीना प्रधान ने डीएवी के मेधावी छात्रों को प्रदान किया पुरस्कार

भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता पाने वाली डा. रीना प्रधान ने सोनाली मुंडा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मेधावी मार्गदर्शन देने के साथ प्राइड ऑफ डीएवी 2021 के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर रीना प्रधान ने जीवन में आने वाले चैलेंज को सुयोग में परिणत कर किस प्रकार सफलता का स्वाद चखा जा सकता है इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:30 AM (IST)
डा. रीना प्रधान ने डीएवी के मेधावी छात्रों को प्रदान किया पुरस्कार
डा. रीना प्रधान ने डीएवी के मेधावी छात्रों को प्रदान किया पुरस्कार

संसू, झारसुगुड़ा : भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता पाने वाली डा. रीना प्रधान ने सोनाली मुंडा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मेधावी मार्गदर्शन देने के साथ प्राइड ऑफ डीएवी 2021 के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर रीना प्रधान ने जीवन में आने वाले चैलेंज को सुयोग में परिणत कर किस प्रकार सफलता का स्वाद चखा जा सकता है, इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विद्यालय के अध्यक्ष प्रशांत कुमार पंडा ने स्वागत भाषण देकर अतिथि परिचय कराया। इस अवसर पर विद्यालय परिचालन कमेटी के सदस्य शिक्षाविद् गौरीशंकर तिवारी व यापन राय चौधरी उपस्थित थे। इस अवसर पर विगत आइआइटी एडवांस व मेन की परीक्षा समेत 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही करियर गाइडलाइंस एंड काउंसलिग परार्मशदाता के रूप में रीना प्रधान ने छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों के जवाब दिए। विद्यालय की ओर से रीना प्रधान को स्मृति चिन्ह व शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नंदिता पटेल व शिक्षक आलोक बिहारी साहू ने किया। अंत में वरिष्ठ शिक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। डीएम ने स्कूल के उन्नतीकरण कार्य का लिया जायजा : शनिवार को संबलपुर के डीएम शुभम सक्सेना ने बामड़ा प्रखंड के जराबगा एस्पिरेशनल हाई स्कूल का दौरा कर विद्यालय में चल रहे उन्नतीकरण कार्य का जायजा लिया। इस क्रम में बामड़ा हाई स्कूल व घनसरा में प्रस्तावित हॉकी ट्रेनिग स्कूल में तय कार्यक्रम को रद कर वे संबलपुर लौट गए। डीएम ने कुचिंडा अनुमंडल के जमनकिरा एस्पिरेशनल हाई स्कूल समेत कुचिंडा मुकुन्दी खेल मैदान व कुचिंडा फारेस्ट पार्क का भी दौरा किया। उनके साथ कुचिंडा एसडीएम आदित्य गोयल, जमनकिरा बीडीओ अजय तिवारी, कुचिंडा बीडीओ निरंजन सा, बामड़ा बीडीओ अश्विनी कुमार पंडा, बामड़ा एबीडीओ सुशांत पंडा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी