निजी नर्सिंगहोम मालिकों की बैठक

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : भुवनेश्वर स्थित सम अस्पताल में शॉर्ट- सर्किट से लगी आग की घटन

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 02:49 AM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 02:49 AM (IST)
निजी नर्सिंगहोम मालिकों की बैठक

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : भुवनेश्वर स्थित सम अस्पताल में शॉर्ट- सर्किट से लगी आग की घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रतिष्ठाता व शिक्षाविद मनोज नायक को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब इसे लेकर विरोध का स्वर उठने लगा है। इस घटना को एक निजी नर्सिंगहोम के मालिक के प्रति अन्याय किए जाने के तौर पर लिया जा रहा है। इस संबंध में सोमवार की शाम झारसुगुड़ा के सभी निजी नर्सिंगहोम के संचालकों की बैठक हुई। जिसमें सम अस्पताल अग्निकांड को लेकर नर्सिंगहोम के मालिक की गिरफ्तारी की ¨नदा कर सरकार की आलोचना करने के साथ ही मनोज नायक की बिना शर्त रिहाई की मांग की गई। इसके पश्चात जिलाधीश को एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय बैठक में सर्वसम्मति से लिया है। इस अवसर पर नर्सिंगहोम के संचालकों में डॉ .प्रभात जैन, जेके लाठ, शिव कुमार, जियाउल हक, डॉ. एमजे दोरा, डॉ. एसआर दूबे, डॉ. एसएस महांती, डॉ. रौमी अनाल्ड, डॉ. जगन्नाथ हाथी व डॉ. जितेन पटेल सहित अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी