ओपीएससी की परीक्षा में बंधबहाल की दीप्तिमयी को 15वां स्थान

एमसीएल लखनपुर क्षेत्र से सेवानिवृत्त अधिकारी व बंधबहाल कॉलोनी के निवासी किशोर पात्र व रीना पात्र की पुत्री दीप्तिमयी पात्र ने इस वर्ष ओपीएससी (ओडिशा लोक सेवा आयोग) की प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 15वां स्थान प्राप्त कर न सिर्फ बंधबहाल बल्कि झारसुगुड़ा जिले को गौरवान्वित किया है। डीएवी विद्यालय की पूर्व छात्रा दीप्तिमयी की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राओं में खुशी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 08:00 AM (IST)
ओपीएससी की परीक्षा में बंधबहाल की दीप्तिमयी को 15वां स्थान
ओपीएससी की परीक्षा में बंधबहाल की दीप्तिमयी को 15वां स्थान

संसू, ब्रजराजनगर : एमसीएल लखनपुर क्षेत्र से सेवानिवृत्त अधिकारी व बंधबहाल कॉलोनी के निवासी किशोर पात्र व रीना पात्र की पुत्री दीप्तिमयी पात्र ने इस वर्ष ओपीएससी (ओडिशा लोक सेवा आयोग) की प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 15वां स्थान प्राप्त कर न सिर्फ बंधबहाल, बल्कि झारसुगुड़ा जिले को गौरवान्वित किया है। डीएवी विद्यालय की पूर्व छात्रा दीप्तिमयी की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राओं में खुशी है। विद्यालय के प्राचार्य असीम कुमार मिश्र ने दैनिक जागरण को बताया कि दीप्ति शुरू से ही मेधावी व अनुशासन प्रिय छात्रा रही है। उसकी सफलता अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगी। दीप्तिमयी के आवास पर उसके माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। साम‌र्थ्य शिविर में 174 दिव्यांगों की हुई स्वास्थ्य जांच : कोविड पाबंदियों के कारण करीब दो वर्षों के अंतराल के बाद शुक्रवार को ब्रजराजनगर में दिव्यांगों की पहचान के लिए भीम भोई साम‌र्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नगरपालिका परिसर में आयोजित शिविर का उद्घाटन कार्य निर्वाही अधिकारी विनय पटेल ने किया। शिविर में स्वास्थ्य जांच के लिए 234 दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया था। शिविर में 174 दिव्यांगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इनमें से 125 लोगों को प्रमाण पत्र देने के योग्य समझा गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. पीआर पात्र, ईएनटी विशेषज्ञ डा. शंकर प्रसाद पंडा, चक्षु रोग विशेषज्ञ डा. अरुण प्रसाद भोइना, मेडिसिन विशेषज्ञ डा. रंजन पटेल इत्यादि ने दिव्यांगों के स्वास्थ्य की जांच की। ब्रजराजनगर विकास मंच के अध्यक्ष रवि सोनी, लक्ष्य की अध्यक्ष किरण दास, लायंस क्लब के अध्यक्ष पवन शर्मा समेत बुलू सामंत राय, सुवासिनी बुड़ा, साहेब पासवान समेत नगरपालिका के कर्मचारियों ने शिविर के सफल आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया। ज्ञात हो कि इस शिविर के आयोजन में ब्रजराज नगर विकास मंच के अध्यक्ष रवि सोनी ने मुख्य भूमिका निभाई। कोविड के नाम पर शिविर का आयोजन नहीं होने से दिव्यांग अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हो रहे थे। दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर दिव्यांगों ने जिलाधीश कार्यालय के समक्ष आंदोलन किया था। फलस्वरूप प्रशासन को इस आयोजन के लिए बाध्य होना पड़ा। मंच के सदस्य रवि सोनी ने शिविर आयोजित करने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी