रेलवे सुरक्षा बल पर ट्रक मालिक से बर्बर व्यवहार का आरोप

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : बेलपहाड़ के एक ट्रक मालिक के साथ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मारपीट करने

By Edited By: Publish:Sun, 31 Jan 2016 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2016 06:26 PM (IST)
रेलवे सुरक्षा बल पर ट्रक मालिक से बर्बर व्यवहार का आरोप

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

बेलपहाड़ के एक ट्रक मालिक के साथ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मारपीट करने समेत हारपिक पिलाये जाने के बाद गंभीरावस्था में उसे बुर्ला स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जानकारी मिली है।

ज्ञात हो कि बेलपहाड़ का ट्रक मालिक 36 वर्षीय अमजद अहमद का ट्रक गुरुवार को लखनपुर खदान से कोयला लेकर लपंगा स्थित आदित्य एलूमिना कंपनी गया एवं लौटने के क्रम में लपंगा रेलवे फाटक पार करने के दौरान फाटक का दूसरा गेट बंद होने लगा एवं ट्रक के डाला से टकराकर फाटक टूट गया। बृंदामाल स्टेशन के आरपीएफ ने ट्रक को जब्त करने के साथ ही चालक इमरान खान को हिरासत में ले लिया। दोपहर में सूचना पाकर ट्रक मालिक अमजद अहमद ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को लाने के दौरान लपंगा बाजार के पास ट्रक बेक डाउन हो गया। इसी दौरान आरपीएफ कर्मचारियों ने मालिक अमजद तथा चालक इमरान के साथ बदसलूकी की एवं जब अमजद इन घटनाओं को अपने मोबाइल में कैद करने लगा तो आरपीएफ वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया एवं उन्होंने अमजद से मोबाइल छीन लिया। बाद में दोनों को वृंदामाल के आरपीएफ थाने लाकर न सिर्फ मारपीट की वरन अमजद को हारपिक पीने के लिए भी मजबूर किए जाने की जानकारी अमजद के भाई करीन अहमद ने दी है। गुरुवार को भी जब अमजद घर नहीं लौटा तो करीन ने भाई को फोन किया लेकिन आरपीएफ वालों ने फोन को स्वीच आफ कर दिया। शनिवार को सुबह जब करीन वृंदामाल के आरपीएफ थाना पहुंचा तो बताया कि उसके भाई ने हारपिक पी लिया था। इसलिए उसे झारसुगुड़ा अस्पताल भेजा गया है। झारसुगुड़ा अस्पताल से जानकारी मिली कि गंभीरावस्था के चलते अमजद को बुर्ला अस्पताल ले जाया गया है। बाद में करीन ने बुर्ला जाकर अपने भाई को देखा एवं पाया कि उसके सिर, मुंह तथा शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट के संगीन निशान है तथा उसका शर्ट भी पूरा फटा हुआ था। ट्रक चालक इमरान खान भी लापता है। करीन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी