यात्री की सतर्कता से बची जान

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग के ब्रजराजनगर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-एक को

By Edited By: Publish:Mon, 23 Nov 2015 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2015 01:01 AM (IST)
यात्री की सतर्कता से बची जान

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग के ब्रजराजनगर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-एक को यात्रियों के लिए सर्व सुविधा संपन्न बनाया गया है। लेकिन इन सुविधाओं का उपयोग रेल यात्री नहीं कर पाते हैं क्योंकि अधिकांश समय इस प्लेटफार्म पर मालगाड़ियां ही खड़ी रहती है। जिसके चलते अपलाइन की एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों को सिर्फ दो नंबर प्लेटफार्म ही मुहैया कराया जाता है एवं रेलवे द्वारा इस बाबत सूचना भी समय पर नहीं दी जाती है जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई मर्तबा लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते है।

ऐसा हीं एक हादसा रविवार को हुआ जिसमें एक 17 वर्षीय आइटीआइ का मेधावी छात्र मौत के मुंह में जाने से बालबाल बच गया। ज्ञात हो कि सहरसा, बिहार निवासी तथा दिल्ली में आइआइटी का छात्र रोशन ¨सह एमसीएल की बूढ़ीजाम कॉलोनी निवासी अपने मौसा गोपाल प्रसाद ¨सह एवं मौसी डेजी ¨सह के यहां आया था। रविवार को उसे उत्कल एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। सभी प्लेटफार्म संख्या-1 पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे कि अचानक एनाउंस हुआ कि उत्कल एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या-2 पर आएगी। सभी पुल पार करते दौड़ते हुए दो नंबर प्लेटफार्म पहुंचे तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी। गिरते पड़ते जैसे तैसे रोशन ने एक कंपार्टमेंट का हैंडल पकड़ा एवं गेट पर खड़े यात्रियों ने उसे खींच कर अंदर कर लिया।

chat bot
आपका साथी