सरगीफुल उत्सव में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : ठेवाडीही आश्रम स्कूल में एक दिवसीय जिलास्तरीय सरगीफुल उत्सव का आयोजन कि

By Edited By: Publish:Wed, 19 Nov 2014 12:51 AM (IST) Updated:Wed, 19 Nov 2014 12:51 AM (IST)
सरगीफुल उत्सव में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : ठेवाडीही आश्रम स्कूल में एक दिवसीय जिलास्तरीय सरगीफुल उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव का शुभारंभ अतिरिक्त जिलाधीश ब्रज गोपाल आचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी विकास चन्द्र प्रधान, जिला कल्याण अधिकारी ममता रानी परिडा भी उपस्थित थे। स्वागत गीत अर्डा उच्च विद्यालय के छात्राओं ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कुल 36 आश्रम व सेवाश्रम एवं उच्च विद्यालय के 350 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संगीत, नृत्य, चित्रांकन, वाद-विवाद, क्विज, विज्ञान प्रदर्शनी व गणित क्विज आदि 10 विभागों में सीनियर एवं जूनियर वर्ग के प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के बाद समापन समारोह में जिला ग्राम्य उन्नयन संस्था के प्रकल्प निदेशक ज्योति रंजन प्रधान, लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय के अध्यापक प्रदीप पंडा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने वर्तमान परिस्थति में गुरु-शिष्य संबंध व शिक्षा व्यवस्था पर इसका प्रभाव पर विस्तार से अपने विचार रखे। इस के बाद प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्रओं को पुरस्कार व मानपत्र प्रदान किया गया। चलित वर्ष जिला से कुल 20 छात्र-छात्राओं को आगामी 15 दिसंबर को राज्यस्तरीय सरगीफुल उत्सव के लिए मनोनीत किया गया है। समापन समारोह में शिक्षा विभाग के अधिकारी व विभिन्न विद्यालय से आये शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी एवं ठेवाडीही क्लब के सदस्य उपस्थित थे। समारोह का संचालन आश्रम स्कूल के प्रधान शिक्षक विषणु चरण पटेल ने किया, जबकि सदानन्द प्रधन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी