कटक व झारसुगुडा पहुंचे फाइनल में

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा/ब्रजराजनगर : जिले में चार स्थानों पर चल रही अंतरजिला साहनी कप फुटबॉल प्रत

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 06:10 PM (IST)
कटक व झारसुगुडा पहुंचे फाइनल में

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा/ब्रजराजनगर : जिले में चार स्थानों पर चल रही अंतरजिला साहनी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में गत गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में कटक ने बरगढ़ को और झारसुगुड़ा ने अनुगुल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

ब्रजराजनगर के मंडलिया स्थित वीर सुरेंद्र साय स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में कटक ने बरगढ़ जिले को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले प्रथम हाफ में कोई भी दल गोल करने में सक्षम नहीं हुआ, लेकिन दूसरे हाफ में कटक ने तीन गोल देकर अपने दल को विजयी बनाया। पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जमील अहमद, गोपबंधू साहु, गोपाल दास तथा विजय बेहेरा ने अतिथियों का दायित्व निभाया। अर्जुन नायक को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। इसी तरह झारसुगुड़ा के ओपीएम मैदान में खेले गए द्वितीय सेमीफाइनल मैच में अंत तक दोनों दल 1-1 की बराबरी पर रहे। इस पर टाईब्रेकर की सहायता ली गई लेकिन इसमें भी दोनों दल 4-4 की बराबरी पर रहे। तब सडन डेथ का फैसला किया गया, जिसमें स्थितियों ने झारसुगुड़ा का साथ दिया और झारसुगुड़ा 6-5 से मैच जीतने में सफल रहा। पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष किशोर महांती ने बतौर मुख्य अतिथि झारसुगुड़ा दल के अमित मुंडा को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी