ट्रक मालिकों का आंदोलन समाप्त

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 08:11 PM (IST)
ट्रक मालिकों का आंदोलन समाप्त

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : रोड सेल कोयले की तादाद बढ़ाने की मांग को लेकर आर्थिक अवरोध कर रहे ब्रजराजनगर ट्रक मालिक संघ का आंदोलन मंगलवार को समाप्त हो गया। सैकड़ों ट्रक मालिकों को हिरासत में लेकर हिल टॉप कॉलोनी स्थित सुरभि क्लब में रखे जाने के उपरांत ट्रक मालिकों द्वारा अनशन शुरू करने के बाद प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए ट्रक मालिकों से चर्चा की और जल्द ही बैठक कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस पर मंगलवार की रात दस बजे ट्रक मालिकों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।

उप जिलाधीश सीताराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीबी पटेल, झारसुगुड़ा तहसीलदार भवेश नायक, ब्रजराजनगर एसडीपीओ चूड़ामणि नायक आदि के अलावा एमसीएल ईब घाटी क्षेत्र के महाप्रबंधक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, ओरिएंट क्षेत्र के महाप्रबंधक विष्णु चरण त्रिपाठी तथा लखनपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बासुकीनाथ झा आदि ने चर्चा में शामिल होकर ट्रक मालिकों से बातचीत की। उन्हें आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में सभी पक्षों की बैठक आयोजित कर उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ट्रक मालिकों ने आंदोलन समाप्त कर दिया और चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही समस्या का संतोषजनक हल नहीं निकला तो पुन: आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी