लुटेरा गिरोह के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस की आंख में धूल झोंककर शहर के विभिन्न स्थानों से चेन स्नेचर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 02:45 AM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 02:45 AM (IST)
लुटेरा गिरोह के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे
लुटेरा गिरोह के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

जागरण संवाददाता, कटक : पुलिस की आंख में धूल झोंककर शहर के विभिन्न स्थानों से चेन स्नेचर गिरोह के दो सदस्यों को मंगलबाग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके पास से छह सोने की चेन व एक बाइक जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में जोब्रासमाधि पटना इलाके का लिट्टू उर्फ मिलन लेंका और केंद्रापड़ा जिले के चांदोड़ थाने के अडंग गांव का संजय बारिक है। पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक ये लुटेरे दिनदहाड़े शहर के विभिन्न इलाकों में महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो जाते थे। 13 मई को बड़ा मेडिकल की मनोरमा बेहरा स्कूटी से इंजीनिय¨रग स्कूल के पास से गुजर रही थी तभी इन दोनों उनके गले सोने की छीन खींच ली। घटना की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की। मंगलाबाग थाना, बीडानाशी थाना एवं मालगोदाम थाना पुलिस ने इन दोनों को दबोचने के लिए जाल बिछाया और गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से टीवीएस अपाची गाडी एवं छह सोने के चेन पुलिस ने जब्त किया है। शहर के विभिन्न थानों पहले से ही आरोपियों पर कई मामले दर्ज हैं। मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों का कोर्ट चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी