कटक में शुरू हुआ 'स्वर्णिम युग दर्शन' आध्यात्मिक मेला

कॉलेज चौक एवं पोतापोखरी विनायक नगर के ब्रह्माकुमारी आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में ओएमपी खेल मैदान में स्वर्णिम युग दर्शन विषयक आध्यात्मिक मेला लगाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 03:38 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 03:38 PM (IST)
कटक में शुरू हुआ 'स्वर्णिम युग दर्शन' आध्यात्मिक मेला
कटक में शुरू हुआ 'स्वर्णिम युग दर्शन' आध्यात्मिक मेला

जागरण संवाददाता, कटक : कॉलेज चौक एवं पोतापोखरी विनायक नगर के ब्रह्माकुमारी आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में ओएमपी खेल मैदान में स्वर्णिम युग दर्शन विषयक आध्यात्मिक मेला लगाया गया है। दस दिवसीय इस मेले का उद्घाटन राज्य के वित्तमंत्री शशि भूषण बेहरा ने किया। इस मौके पर बतौर सम्मानित अतिथि विधायक प्रभात रंजन विश्वाल, नेशनल ला यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ. श्रीकृष्णा देवा राव, बीके पुष्पा, बीके गीता, बीके कुलदीप, पार्षद चिरंजय साहू, दीर्जय साहा, चाउलियागंज पूजा कमेटी के सचिव निरंजन साहू, कृष्ण चंद्र पात्र प्रमुख शामिल हुए।

अतिथियों ने आध्यात्मिकता की जरूरत पर जोर देते हुए आज के दौर में मन को कुपथ से सुपथ पर लाने के लिए ऐसे आयोजन को जरूरी बताया। मेला मैदान में कुंभकरण की नींद भंग, हरिद्वार की हरि की पैड़ी दर्शन, भागीरथ की कठोर तपस्या, निशा राक्षस में मानव आदि कई झांकियों को प्रदर्शित किया गया है। इनमें भागीरथ की तपस्या के बल पर गंगा का अवतरण झांकी ने सबके ध्यान खींचा। पहली बार कटक में आयोजित यह मेला सुबह 9 से 12 एव शाम 6 से रात 10 बजे तक चलेगा और इस दौरान लाइट एंड साउंड के जरिए झांकियां प्रदर्शित की जा रही हैं। इसके अलावा दो पड़ाव में 20 से 25 नवंबर तक राजयोग शिविर भी लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी