Lingraj Temple Reopen: भक्‍त अब कर पाएंगे लिंगराज महाप्रभु के दर्शन, मंदिर ट्रस्ट ने बताया कब से खुलेगा मंदिर

Lingraj Temple Reopen Newsकोरोना महामारी के कारण बीते कई माह से बंद पड़े लिंगराज मंदिर के कपाट 1 सितंबर से भक्‍तों के लिए खोल दिए जाएंगे। हालांकि मंदिर ट्रस्ट के अनुसार भक्‍तों को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 11:27 AM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 11:32 AM (IST)
Lingraj Temple Reopen: भक्‍त अब कर पाएंगे लिंगराज महाप्रभु के दर्शन, मंदिर ट्रस्ट ने बताया कब से खुलेगा मंदिर
लिंगराज मंदिर के कपाट 1 सितंबर से भक्‍तों के लिए खोल दिए जाएंगे।

कटक, जागरण संवाददाता। कोरोना महामारी का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने के बाद पुरी जगन्नाथ मंदिर (Puri Jagannath Temple) के साथ राज्य के विभिन्न धर्मपीठ को भक्तों के लिए खोल दिया गया है। राज्य के प्राय: सभी धर्मानुष्ठान खुल गए हैं, ऐसे में लिंगराज मंदिर (Lingraj Temple) भक्तों के लिए खोले जाएंगे या नहीं, उसका निर्णय लेने की जिम्मेदारी मंदिर ट्रस्ट (Lingraj Temple Trust) पर थी। ट्रस्ट बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक 1 सितम्बर से कोविड प्रतिबंध के बीच लिंगराज मंदिर खोला जाएगा।

भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं

मंदिर ट्रस्ट द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक मंदिर के गर्भगृह में भक्तों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी श्रद्धालु बाहर काठ के पास से प्रभु लिंगराज महाप्रभु का दर्शन कर सकेंगे। मंदिर खोलने को लेकर सर्किट हाउस में हुई बैठक में खुर्दा जिलाधीश, मंदिर के कार्यकारी अधिकारी, एडीएम, मंदिर ट्रस्ट बोर्ड सदस्य एवं तीनों निजोग के सचिव उपस्थित थे।

कोविड गाइडलाइन के साथ वैक्‍सीन की डोज लेना अनिवार्य 

ब्राह्मण निजोग के सचिव की सूचना के मुताबिक कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) का अनुपालन करने साथ ही सेवक एवं श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टीका का दोनों डोज लेना अनिवार्य है। इसके साथ ही सभी को मास्क पहनना, हाथ सैनिटाइज करना एवं व्यक्तिगत दुराव के ऊपर महत्व दिया जाएगा।

बीते 24 घंटे में 1041 नए मामले 

गौरतलब है कि ओडिशा में आज कोरोना संक्रमण के 1041 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 128 बच्चे हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम है। उसी तरह से 68 लोगों की कोरोना से मृत्यु होने की जानकारी मिली है। नए संक्रमित मरीजों में 605 क्वारेनटीन से हैं जबकि 436 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं।

chat bot
आपका साथी