पंचायत चुनाव के चलते मैट्रिक परीक्षा में हो सकती है देरी

कटक : आगामी वर्ष के फरवरी माह में पंचायत चुनाव होना है। ऐसे में मैट्रिक परीक्षा अपने निर्धा

By Edited By: Publish:Sat, 15 Oct 2016 02:47 AM (IST) Updated:Sat, 15 Oct 2016 02:47 AM (IST)
पंचायत चुनाव के चलते मैट्रिक परीक्षा में हो सकती है देरी

कटक : आगामी वर्ष के फरवरी माह में पंचायत चुनाव होना है। ऐसे में मैट्रिक परीक्षा अपने निर्धारित समय से लेट हो सकती है। गर्मी की वजह से छात्रों को परेशानी न हो इसके चलते कुछ वर्षो से मैट्रिक परीक्षा पहले की करा ली जा रही थी। दस फरवरी 2017 में पंचायातें के प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इस स्थिति में फरवरी माह में परीक्षा कराना संभव नहीं हो पाएगा। फरवरी माह में परीक्षा न कराने के लिए चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले ही राज्य विद्यालय व जनशिक्षा विभाग को पत्र लिख चुका है। ऐसे में मैट्रिक परीक्षा इस साल मार्च महीने में होने को ले अटकलें तेज हो गई हैं। विद्यालय एवं जनशिक्षा विभाग ने भी इस बारे में माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया है। इस बारे में चुनाव को लेकर आगे राज्य सरकार मैट्रिक परीक्षा की तिथि कब घोषित करती है, उस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष सुशात कुमार दास के मुताबिक चुनाव आयोग का भी खत मिला है। जिसमें फरवरी माह में परीक्षा न कराने का जिक्र है। ऐसे में अलग तिथि निश्चित कर माध्यमिक शिक्षा परिषद के पास भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी