कटक महोत्सव में पहली शाम छाया रहा ओडिशी नृत्य

उत्कल युवा सांस्कृतिक संघ, राज्य संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 10वां अंतरराष्ट्रीय कटक महोत्सव बुधवार से शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 05:31 PM (IST)
कटक महोत्सव में पहली शाम छाया रहा ओडिशी नृत्य
कटक महोत्सव में पहली शाम छाया रहा ओडिशी नृत्य

संसू, कटक : उत्कल युवा सांस्कृतिक संघ, राज्य संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 10वां अंतरराष्ट्रीय कटक महोत्सव बुधवार से शुरू हुआ। आयोजन कमेटी के महासचिव प्रो. कार्तिक चंद्र रथ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर सत्यजीत महांती ने महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कला-संस्कृति के प्रचार-प्रसार में कमेटी द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की। आठ जनवरी तक चलने इस महोत्सव के उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ वकील गोव‌र्द्धन पुजारी, सीएमसी पार्षद रंजन विश्वाल, संगीतकार अरूप लाल घोष, थाइलैंड के नृत्य गुरु रीता ओटाचारा पर्न, कमेटी के अध्यक्ष प्रभा पटनायक प्रमुख सम्मानित अतिथि के तौर पर शामिल रहे। महोत्सव की पहली शाम कार्यक्रम की शुरुआत गायक ममता प्रियदर्शनी के भजन से हुई। इसके बाद ताइवान के हानावेंग ने ओडि़शी नृत्य पेश कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। अनंदिता नियोगी आनम ने कथक नृत्य, कोलकाता की दिव्याश्री एवं अंकिता विश्वास ने युगल भरत नाट्यम नृत्य पेश किया। अन्त में अन्य कलाकारों द्वारा संगीत व गीत पेश किया गया।

chat bot
आपका साथी