जिलाधीश को सौंपी गई एससीबी क्लोरीन गैस लीक का जांच रिपोर्ट

श्रीरामचंद्र भंज (एससीबी) मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद पब्लिक हेल्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Dec 2017 02:40 AM (IST) Updated:Thu, 07 Dec 2017 02:40 AM (IST)
जिलाधीश को सौंपी गई एससीबी क्लोरीन गैस लीक का जांच रिपोर्ट
जिलाधीश को सौंपी गई एससीबी क्लोरीन गैस लीक का जांच रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, कटक : श्रीरामचंद्र भंज (एससीबी) मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट (पीएचडी) पंप हाउस से क्लोरीन गैस लीक होने की घटना की जांच रिपोर्ट को एडीएम रघुराम आरअय्यर ने मंगलवार को कटक जिलाधीश सुशांत कुमार महापात्र को सौंप दिया है। घटना के सात दिन बाद एक बंद लिफाफे में यह रिपोर्ट जिलाधीश को दी गई है। जिलाधीश उस रिपोर्ट को पाने के बाद उसे तुरन्त नगर विकास विभाग को भेज दिए हैं। यदि इस जांच रिपोर्ट में किसी अधिकारी या कर्मचारी को दोषी पाया गया तो विभाग की ओर से निर्देश आने के बाद कार्रवाई होगी। पांच पन्नों वाली इस रिपोर्ट में कैसे गैस लीक हुई, क्यों हुई, इसके लिए जिम्मेदार कौन है और क्या करने से इस तरह की घटना भविष्य में नहीं होगी आदि बातों को इसमें जिक्र होगा। इसके साथ ही इस गैल लीक घटना में कितने लोग प्रभावित हुए थे और उनका किस तरह से इलाज हुआ, उसे भी रिपोर्ट में दर्शाया गया है। जिलाधीश सुशांत महापात्र के मुताबिक इस रिपोर्ट को यहां खोला नहीं गया है। विभाग के निर्देश के मुताबिक इस जांच रिपोर्ट को नगर विकास विभाग को तुरन्त भेज दिया गया। गौरतलब है कि पिछले 29 नवंबर को एससीबी मेडिकल परिसर में मौजूद पीएचडी पंप हाउस से क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था, जिसमें 49 लोग प्रभावित हुए थे। इसमें डाक्टरी छात्र, दमकल कर्मचारी, एससीबी कर्मचारी, पीएचडी कर्मचारी शामिल थे। इन सभी को इलाज के बाद छोड़ दिया गया था। घटना के बाद नगर विकास मंत्री निरंजन पुजारी एससीबी का दौरा किए थे और स्थिति की जानकारी लेने के साथ जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। उसी निर्देश का पालन कर यह जांच रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी