बीजद नेता तथा सरपंच के घर पर सतर्कता विभाग ने मारा छापा Bhubaneshwar News

आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में सतर्कता विभाग ने आंगरोड़ा सरपंच तथा बीजद नेता ऊषांत कुमार साहू के घर पर छापामारी की है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 02:57 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 02:57 PM (IST)
बीजद नेता तथा सरपंच के घर पर सतर्कता विभाग ने मारा छापा Bhubaneshwar News
बीजद नेता तथा सरपंच के घर पर सतर्कता विभाग ने मारा छापा Bhubaneshwar News
भुवनेश्वर, जेएनएन। गंजाम जिला दिगपहंडी ब्लाक आंगरोड़ा सरपंच तथा बीजद नेता ऊषांत कुमार साहू के घर पर सतर्कता विभाग ने आज छापामारी की है। आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में ऊषांत के नीलाद्रि विहार में मौजूद आवास, गैरेज, नवरंगपुर गांव पैतृक घर, राजपुर गांव में मौजूद घर, पुंजीकया चौक में मौजूद अर्धनिर्मित तीन मंजिला घर के साथ कुल 6 जगहों पर बरहमपुर सतर्कता विभाग की टीम ने छापा मारी की है।

जानकारी के मुताबिक ऊषांत 2004 से 2008 तक सरपंच, 2008 से 2012 तक समिति सदस्य थे। उनकी पत्नि सुकांती साहू 2012 से 2017 तक सरपंच थी। सरपंच आय रहते समय वे आय से अधिक संपत्ति संग्रह करने का आरोप सामने आने के बाद पर बरहमपुर विशेष सतर्कता अदालत की तरफ से जारी किए गए तलाशी वारंट के आधार पर आज यह छापामारी की जाने की जानकारी सतर्कता विभाग के अधीक्षक मायाधर स्वाईं ने दी है। 

chat bot
आपका साथी