मयूरभंज में नशे में धुत एसआइ निलंबित

शराब के नशे में धुत एक एसआइ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 06:19 AM (IST)
मयूरभंज में नशे में धुत एसआइ निलंबित
मयूरभंज में नशे में धुत एसआइ निलंबित

जासं, भुवनेश्वर : शराब के नशे में धुत एक एसआइ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। मयूरभंज जिले के बेतनटी थाना में तैनात एसआइ सच्चिदानंद किसान बुधवार को थाना चौक के पास एक दुकान के सामने शराब के नशे में धुत होकर अन्य दो लोगों के कंधे पर हाथ रखकर जाते देखा गया। एसआइ को इस अवस्था में देखने के बाद लोगों ने प्रतिवाद किया तो वह उनसे उलझ गया। इससे गुस्साए लोगों ने पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करते हुए इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और एसआइ को उनके घर पहुंचाया। इसके बाद आरक्षी अधीक्षक ने रात में ही एसआइ को निलंबित कर दिया। इसकी जानकारी एसपी ने अपने ट्वीट के जरिए दी है। एसपी ने लिखा है कि शराब पीकर आम लोगों के साथ अभद्रता करने वाले एसआइ सच्चिदानंद किसान को पुलिस विभाग में मो सरकार योजना के तहत नौकरी से निलंबित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी