कोरोना वैक्सीन परीक्षण के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी

कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन के भुवनेश्वर में मरीजों पर परीक्षण के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया खत्म हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 12:59 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 06:25 AM (IST)
कोरोना वैक्सीन परीक्षण के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी
कोरोना वैक्सीन परीक्षण के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी

जासं, भुवनेश्वर : कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन के भुवनेश्वर में मरीजों पर परीक्षण के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया खत्म हो गई है। पहले चरण में 30 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। कोरोना वैक्सीन के परीक्षण के लिए देश में कुल 12 लैब को अनुमति दी गई हैं। इसमें से एक ओडिशा भुवनेश्वर स्थित सम अस्पताल में है। इस परीक्षण का सामना करने के लिए अपनी मर्जी से अनेक लोगों ने आवेदन किया हुआ है जिसमें से पहले चरण में 30 लोगों का चयन कर उनकी स्क्रीनिंग की गई है। एक सप्ताह के अंदर यहां पर इस वैक्सीन का परीक्षण शुरू होने की जानकारी मिली है। कोरोना वायरस वैक्सीन टीका के परीक्षण के लिए भुवनेश्वर स्थित सम अस्पताल के ऑडिटोरियम में सोमवार को एक लैब का उद्घाटन किया गया। शनिवार को दिल्ली एम्स एथिक्स कमेटी ने पहले चरण में परीक्षण के लिए मंजूरी दी थी। पहले चरण में 375 स्वेच्छासेवियों पर यह परीक्षण किया जाना है। परीक्षण में 18 से 55 वर्ष आयु के मरीज को शामिल किया गया है। टीका देने से पहले मरीज के स्वास्थ्य अवस्था की जांच की जाएगी। इसकी प्रक्रिया सम अस्पताल में शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी