एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस ने न्यू बिजनेस प्रीमियम में हासिल की 40 फीसद की वृद्धि

देश की प्रमुख जीवन बीमाकर्ता कंपनियों में से एक एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस ने अपने न्यू बिजनेस प्रीमियम में 40 फीसद की वृद्धि दर्ज की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:11 PM (IST)
एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस ने न्यू बिजनेस प्रीमियम में हासिल की 40 फीसद की वृद्धि
एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस ने न्यू बिजनेस प्रीमियम में हासिल की 40 फीसद की वृद्धि

जेएनएन, भुवनेश्वर : देश की प्रमुख जीवन बीमाकर्ता कंपनियों में से एक, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस ने अपने न्यू बिजनेस प्रीमियम में 40 फीसद की वृद्धि दर्ज की है। बीते 30 सितंबर को समाप्त छमाही के दौरान कंपनी ने 7,817 करोड़ रुपये का न्यू बिजनेस प्रीमियम कलेक्शन दर्ज किया। पिछले साल 30 सितंबर को समाप्त छमाही के दौरान यह राशि 5,573 करोड़ रुपये थी।

पूरी तरह सुरक्षा पर अपना फोकस करते हुए एसबीआइ लाइफ का न्यू बिजनेस प्रीमियम संग्रह 30 सितंबर, 2019 को समाप्त छमाही में 929 करोड़ रुपये रहा। इस तरह, 30 सितंबर, 2018 को समाप्त छमाही के दौरान जमा हुए न्यू बिजनेस प्रीमियम 586 करोड़ रुपये की तुलना में 59 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। व्यक्तिगत नए व्यवसाय प्रीमियम संग्रह में 30 फीसद की वृद्धि हुई। पिछले साल की इसी अवधि की राशि 3,729 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार 4,848 करोड़ रुपये जमा हुए। 30 सितंबर को समाप्त छमाही के लिए कर के बाद एसबीआइ लाइफ का लाभ 502 करोड़ रुपये रहा। 1.50 की नियामक आवश्यकता की तुलना में 30 सितंबर को कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात 2.20 पर मजबूत बना हुआ है।

एसबीआइ लाइफ का एयूएम भी 23 फीसद से बढ़कर 30 सितंबर को 1,54,758 करोड़ रुपये हो गया। जबकि 30 सितंबर, 2018 को यह 1,26,166 करोड़ रुपये था। डेट इक्विटी मिक्स 77.23 के साथ। 91 फीसद डेट इनवेस्टमेंट एएए और सॉवरिन इंस्ट्रूमेंट्स में किया गया है।

chat bot
आपका साथी