दो स्कूलों को मिलाने के खिलाफ यूनिट-1 बालिका उवि के समक्ष प्रदर्शन

संसू, भुवनेश्वर : नगर के यूनिट-1 स्थित बालक उच्च विद्यालय एवं इसी यूनिट में मौजूद बालिका हाईस्कू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 04:02 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 04:02 PM (IST)
दो स्कूलों को मिलाने के खिलाफ यूनिट-1 बालिका उवि के समक्ष प्रदर्शन
दो स्कूलों को मिलाने के खिलाफ यूनिट-1 बालिका उवि के समक्ष प्रदर्शन

संसू, भुवनेश्वर : नगर के यूनिट-1 स्थित बालक उच्च विद्यालय एवं इसी यूनिट में मौजूद बालिका हाईस्कूल को मिलाकर एक करने के प्रस्ताव के खिलाफ अभिभावक लामबंद हो गए हैं। अभिभावकों का कहना है कि यूनिट-1 बालिका उच्च विद्यालय का शैक्षिक रिकार्ड बहुत अच्छा रहा है। ऐसे में अगर दोनों विद्यालयों को मिलाकर एक कर दिया गया तो परीक्षा परिणाम बाधित होगा।

पिछले साल यूनिट-1 बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा ने राज्य की बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया था। अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षा सत्र के बीच में बालक-बालिका हाईस्कूल को मिलाकर एक करने की योजना अनुचित है। तकरीबन 50 से अधिक अभिभावकों ने विद्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने समेत दोनों स्कूलों को एक करने का प्रस्ताव वापस लेने की मांग की है। अभिभावकों कहना है कि वे इस मसले में स्थानीय सभासद, मेयर एवं शिक्षामंत्री तक से मिल चुके हैं। कोई उनकी बात नहीं सुन रहा है। यह मसला उनके बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ है अत: इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। अभिभावकों ने तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठाई है।

chat bot
आपका साथी