COVID -19 मरीज के खिलाफ अफवाह फैलाने के आरोप में महिला समेत तीन गिरफ्तार

COVID -19 ओडिशा के भद्रक में कोरोना पॉजिि‍टिव मरीज के खिलाफ अफवाह फैलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 07:39 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 07:39 AM (IST)
COVID -19 मरीज के खिलाफ अफवाह फैलाने के आरोप में महिला समेत तीन गिरफ्तार
COVID -19 मरीज के खिलाफ अफवाह फैलाने के आरोप में महिला समेत तीन गिरफ्तार

भद्रक, एएनआइ। ओडिशा में भद्रक टाउन पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ अफवाह फैला रहे थे।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनो वायरस के प्रसार से निपटने के लिए पहले पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसमें कहा गया था कि बीमारी से निपटने के लिए सोशल डिस्‍टेंसिंग एकमात्र विकल्प है, जिसके लिये हमें भीड़ से बचना होगा। ये बीमारी एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति में बहुत तेजी से फैलती है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार हमारे देश में 1,834 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले पाये गये हैं, जिनमें 1,649 सक्रिय मामले हैं, जबकि 144 ठीक हो चुके हैं और 41 मौतें हो चुकी हैं। 

chat bot
आपका साथी