राजधानी में खुला जनजातीय स्टोर आदिशा

जनजातीय स्टोर आदिशा का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि इससे आदिवासी बहुल इलाके के लोगों की सामग्री बिक्री के लिए सुविधा होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 10:32 PM (IST)
राजधानी में खुला जनजातीय स्टोर आदिशा
राजधानी में खुला जनजातीय स्टोर आदिशा

संसू, भुवनेश्वर : जनजातीय स्टोर 'आदिशा' का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि इससे आदिवासी बहुल इलाके के लोगों की सामग्री बिक्री के लिए सुविधा होगी। स्थानीय रूपाली चौक में खुले आदिशा स्टोर में जनजातीय समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री, हस्तकला वस्तु, पारंपरिक अलंकार, खाद्य सामग्री, चित्रकला, कृषि उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। ओडिशा आदिवासी विकास सहकारिता निगम के मुख्यालय में खुले इस स्टोर से ग्राहक ई-कॉमर्स के जरिए भी सामान खरीद सकते हैं। टीडीसीसीओएल की परिचालन निदेशक मानसी निम्बाल, आदिवासी कल्याण विभाग मंत्री जगन्नाथ सारका, मंत्री अशोक चन्द्र पंडा, विधायक अनन्त नारायण जेना, सचिव रंजना चोपड़ा, निदेशक सचिन आर यादव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी