पंचायत चुनाव: चौथे दिन 58,588 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, जानें कब तक जारी है ये प्रक्रिया

Odisha Panchayati Election 2022 ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चौथे दिन उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे। राज्य चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन दाखिल प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी। तीसरे दिन यानी बुधवार को 52868 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 07:17 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 07:17 AM (IST)
पंचायत चुनाव: चौथे दिन 58,588 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, जानें कब तक जारी है ये प्रक्रिया
ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चौथे दिन उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वीरवार को चौथे दिन राज्य भर में वार्ड मेंबर, सरपंच, समिति सदस्य तथा जिला परिषद पद के लिए 58,588 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसमें से वार्ड मेंबर के लिए 40732, सरपंच के लिए 8842, पंचायत समिति सदस्य के लिए 7832, जिला परिषद सदस्य के लिए 1182 लोगों ने नामांकन किया है। राज्य चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन दाखिल प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी।

गौरतलब है कि तीसरे दिन यानी बुधवार को 52868 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें 37232 वार्ड मेंबर, 8947 सरपंच, 6205 समिति सदस्य, 484 जिला परिषद सदस्यों ने नामांकन किया था। मंगलवार को दूसरे दिन 13536 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। इसमें से वार्ड नंबर के लिए 10734, सरपंच के लिए 1546, से पंचायत समिति सदस्य के लिए 1034, जिला परिषद सदस्य के लिए 42 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।

उसी तरह से 17 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 8772 वार्ड मेंबर, सरपंच, समिति सदस्य एवं जिला परिषद उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। इसमें 1122 सरपंच के लिए चाचा 512 समिति सदस्य के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। उसी तरह से 22 उम्मीदवारों ने जिला परिषद के लिए नामांकन किया था।

डीएसपी रैंक के अधिकारी को कोविड आब्जर्वर का दायित्व

राज्य चुनाव आयोग, पंचायत चुनाव में कोविड नियम को शक्ति के साथ अनुपालन करने पर जोर दिया है। आयोग के निर्देश के मुताबिक विभिन्न जिलों में डीएसपी रैंक के अधिकारी को कोविड ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि इस संदर्भ में 15 तारीख को जिलाधीश एवं एसपी के सम्मेलन में चर्चा हुई थी। प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए 17 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है, जो कि 21 जनवरी तक चलेगी। नामांकन पत्र दाखिल करते समय अब भीड़ कम दिखाई दे रही है। हालांकि कुछ जगहों पर उम्मीदवार एवं राजनीतिक दल गाइडलाइन का उल्लंघन करते भी देखे जा रहे हैं। ऐसे में नियम का शक्ति के साथ अनुपालन करने के लिए चुनाव आयोग के सचिव ने पुलिस डीजी एवं आई जी को पत्र लिखा है।

वहीं दूसरी तरफ नामांकन के आखिरी दिन अधिक संख्या में उम्मीदवारों के नामांकन करने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में आखिरी दिन भीड़ कम हो और सार्वजनिक जगहों पर सभा ना होने पाए इसके लिए ध्यान देने को चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किया है। चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव को सही ढंग से संचालन करने के लिए भी निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी