ओडिशा पंचायत चुनाव: 2.29 लाख से अधिक नामांकन पत्र दाखिल, पांच पंचायतों ने किया बहिष्‍कार

Odisha Panchayati Election 2022 वार्ड सदस्य पद के लिए 162297 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है जबकि सरपंच पद के लिए 34613 पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए 28153 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 3999 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 02:45 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 02:51 PM (IST)
ओडिशा पंचायत चुनाव: 2.29 लाख से अधिक नामांकन पत्र दाखिल, पांच पंचायतों ने किया बहिष्‍कार
ओडिशा में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया खत्म

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है। पांच बार हुई नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 2.29 लाख उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, वार्ड सदस्य पद के लिए 1,62,297 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है जबकि सरपंच पद के लिए 34,613, पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए 28,153 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 3,999 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। 

इन पंचायतों से एक भी उम्मीदवार ने नहीं भरा नामांकन 

हालांकि, पांच पंचायतों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है और इन पंचायतों से एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा है। पंचायत चुनाव अधिकारी सुकुरु बरला ने बताया कि देवगढ़ जिले के तिलीबनी प्रखंड की पांच पंचायतों (परपोसी, झारगोगुआ, झारमुंडा, गंडम, दिमिरीकुड़ा) में सरपंच, समिति सदस्य या वार्ड सदस्य पदों के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। ओडिशा में पंचायत चुनाव पांच चरणों में होंगे- 16 फरवरी, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होंगे। वोटों की गिनती 26, 27 और 28 फरवरी को होगी।

जानें किस दिन कितने लोगों ने भरा नामांकन 

ओडिशा पंचायती चुनाव के लिए 17 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 8772 वार्ड सदस्यों, सरपंच, समिति सदस्यों और जिला परिषद उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें 512 समिति सदस्य के लिए सरपंच के लिए 1122 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इसी तरह 22 उम्मीदवारों ने जिला परिषद के लिए नामांकन किया था। दूसरे दिन 13536 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें से वार्ड क्रमांक 10734, सरपंच के लिए 1546, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1034, जिला परिषद सदस्य के लिए 42 ने नामांकन किया था। तीसरे दिन यानि बुधवार को 52868 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें 37232 वार्ड सदस्य, 8947 सरपंच, 6205 समिति सदस्य, 484 जिला परिषद सदस्य मनोनीत थे। चौथे दिन प्रदेश भर में वार्ड सदस्य, सरपंच, समिति सदस्य और जिला परिषद पद के लिए 58,588 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसमें से 40732 लोगों ने वार्ड सदस्य के लिए, 8842 ने सरपंच के लिए, 7832 ने पंचायत समिति सदस्य के लिए, 1182 ने जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन किया।

chat bot
आपका साथी