कमिश्नरेट पुलिस व तेयुप का मेगा रक्तदान शिविर आज

कमिश्नरेट पुलिस एवं तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) का संयुक्त मेगा रक्तदान शिविर 20 जनवरी को स्थानीय तेरापंथ भवन एवं सबरबन इंडस्ट्री लिमिटेड परिसर में एक साथ आयोजित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 04:13 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 04:13 PM (IST)
कमिश्नरेट पुलिस व तेयुप का मेगा रक्तदान शिविर आज
कमिश्नरेट पुलिस व तेयुप का मेगा रक्तदान शिविर आज

जासं, भुवनेश्वर : कमिश्नरेट पुलिस एवं तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) का संयुक्त मेगा रक्तदान शिविर 20 जनवरी को स्थानीय तेरापंथ भवन एवं सबरबन इंडस्ट्री लिमिटेड परिसर में एक साथ आयोजित किया जाएगा। शिविर के संयोजक रतन मनोज एवं दीपक श्याम सुंदर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस के साथ मिलकर यह रक्तदान शिविर सुबह 8:30 बजे से 1:30 बजे तक तेरापंथ भवन में चलेगा। परिषद के अध्यक्ष नीरज लालानी ने कहा कि परिषद की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर यह शिविर आयोजित किया जाता है। इसके लिए 4 जोन बनाए गए हैं। पूर्वी जोन का रक्तदान शिविर 20 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें ओडिशा के अलावा असम, बिहार, बंगाल, झारखंड, मेघालय आदि राज्य शामिल है। खून की कमी से किसी की जान ना जाए, इसके लिए परिषद हर साल राष्ट्रीय स्तर पर मेगा रक्तदान शिविर लगाता है। उन्होंने लोगों से इस शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी