खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कीट को पांच पदक

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कीट विश्वविद्यालय की महिला टीम ने स्वर्ण पदक एवं पुरुष दल ने कांस्य पदक जीत कर संस्थान के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 06:23 AM (IST)
खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कीट को पांच पदक
खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कीट को पांच पदक

जासं, भुवनेश्वर : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कीट विश्वविद्यालय की महिला टीम ने स्वर्ण पदक एवं पुरुष दल ने कांस्य पदक जीत कर संस्थान के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को कीट रगवी ग्राउंड में खेले गए बालिकाओं के फाइनल मुकाबले में कीट विश्वविद्यालय ने 32.7 अंक के लेकर पाटिलीपुत्र विश्वविद्यालय को हरा चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इसमें कीट की तरफ से हूपी माझी, सोनी माडांगी, रजनी सबर का उत्कृष्ट योगदान रहा। इसी तरह पुरुष दल ने तीसरे स्थान के साथ कांस्य पदक हासिल किया है। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में कीट विश्व विद्यालय ने लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय को पराजित कर यह सफलता हासिल की है। इस तरह से कीट विश्वविद्यालय को कुल पांच पदक प्राप्त हुए। इससे पहले सामूहिक पुरुष रिकवर्स राउंड में रंजीत नायक, श्रवण माडांगी तथा सूर्यकांत माझी ने स्वर्ण पदक, व्यक्ति विभाग में रंजीत नायक ने रौप्य पदक तथा भारोत्तोलन में कामेश्वर मलिक ने कांस्य पदक जीत चुके हैं। सभी प्रतिभागियों को डॉ. अच्युत सामंत ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी