बाबा रामदेव रुणिचा वाले का जम्मा जागरण आज

बाबा रामदेव रुणिचावाले का जम्मा जागरण उत्सव 19 सितंबर को धूमधाम क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:02 PM (IST)
बाबा रामदेव रुणिचा वाले का जम्मा जागरण आज
बाबा रामदेव रुणिचा वाले का जम्मा जागरण आज

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : बाबा रामदेव रुणिचावाले का जम्मा जागरण उत्सव 19 सितंबर को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसमें कटक, भुवनेश्वर सहित अन्य शहरों से दो हजार से अधिक भक्तों का समागम होने की जानकारी बाबा रामदेव रुणिचावाले मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मण महिपाल ने दी है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल भाग लेंगे जबकि मुख्य यजमान भीकमचंद दुधोड़िया होंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष महिपाल ने बताया कि उत्सव को सफल बनाने एवं भक्तों की सुविधा को लेकर सोमवार देर शाम को ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें ट्रस्ट के मंत्री लालचन्द मोहता, कोषाध्यक्ष शुभकरण भुरा, नवरतन बोथरा आदि उपस्थित रहे।

बुधवार को सुबह 6 बजे से श्री मार्बल, बमीखाल से एवं कटक श्री जगन्नाथ मंदिर, दोलमुंडई चौक से पदयात्रा निकाली जाएगी। दोनों शहरों से निकलने वाली यह पदयात्रा सुबह 9 बजे से पहले भुवनेश्वर-कटक के मध्य रामनगर स्थित बाबा के मंदिर पहुंचेगी। सुबह 9 बजे बाबा की बड़ी ज्योति या आरती होगी। ट्रस्ट की तरफ से आने वाले तमाम भक्तों के लिए मंदिर प्रांगण में प्रसाद सेवन की व्यवस्था की गई है। शाम के समय सभा व भजन संध्या का आयोजन किया गया है। बीकानेर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका कौशल्या रामावत एवं पूजा रामावत बाबा की भजन प्रस्तुत करेंगी। शाम 6:30 बजे से बाबा का भव्य जम्मा जागरण शुरू होगा जो देर रात तक चलेगा। शाम को भी मंदिर परिसर में सभी भक्तों के लिए प्रसाद सेवन की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी