चेस खिलाड़ी पद्मिनी राउत से ईडी ने की पूछताछ

चिटफंड कंपनी स्टार कंसल्टेंसी को लेकर अंतरराष्ट्रीय खिलाडी पद्मीनी राउत से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 04:00 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 04:00 PM (IST)
चेस खिलाड़ी पद्मिनी राउत से ईडी ने की पूछताछ
चेस खिलाड़ी पद्मिनी राउत से ईडी ने की पूछताछ

संसू, भुवनेश्वर : चिटफंड कंपनी स्टार कंसल्टेंसी को लेकर अंतरराष्ट्रीय खिलाडी पद्मीनी राउत से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पूछताछ की गई है। सूत्रों के अनुसार चेस खिलाड़ी पद्मिनी से स्टार कंसल्टेंसी से जुड़ाव को लेकर पूछताछ हुई है। हालांकि पद्मिनी ने पत्रकारों से बातचीत में स्टार कंसल्टेंसी से किसी तरह का जुड़ाव होने से इंकार किया है। पद्मिनी ने बताया कि स्टार कंसल्टेंसी से मेरा कोई आíथक लेनदेन नहीं हुआ और ना ही मेरी कंपनी के कारोबार में कोई हिस्सेदारी है।

उल्लेखनीय है कि स्टार कंसल्टेंसी ने कम दिनों में अधिक ब्याज देने का प्रलोभन देकर राज्य से तकरीबन 100 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं। निवेशकों की शिकायत पर कंपनी के आíथक कारोबार की जांच ईडी द्वारा करायी जा रही है। ईडी ने अब तक कंपनी द्वारा आíथक गड़बड़ी का पता लगाते हुए 83 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। जब्त की गई संपत्ति की नीलामी के लिए सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया गया है।

chat bot
आपका साथी