पूतरे में महाप्रबंधक ने किया ध्वजारोहण

पूर्व तट रेलवे के तत्वावधान में रेलवे स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 04:08 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 04:08 PM (IST)
पूतरे में महाप्रबंधक ने किया ध्वजारोहण
पूतरे में महाप्रबंधक ने किया ध्वजारोहण

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : पूर्व तट रेलवे के तत्वावधान में रेलवे स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में महाप्रबंधक उमेश ¨सह ने तिरंगा फहराया और रेल सुरक्षा बल के परेड की सलामी ली। लगातार हो रही बारिश के बावजूद रेलकर्मियों का उत्साह कम नहीं हुआ और उन्होंने इसमें बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उपस्थित रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने गत वित्तीय वर्ष में पूर्व तट रेलवे के शानदार प्रदर्शन के लिए रेलकर्मियों को बधाई दी। बताया कि माल परिवहन के क्षेत्र में 182.73 मिलियन टन माल का लदान कर सभी 17 रेलवे जोन में पूर्व तट रेलवे अव्वल जोन का खिताब एक बार फिर से हासिल कर लिया। इसका परिचालन अनुपात पूरे भारतीय रेल में सर्वश्रेष्ठ रहा। उन्होंने रेलवे की आधारभूत संरचानाओं के विस्तार की जानकारी दी। साथ ही यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में हुए नए कार्यों पर विस्तार प्रकाश डाला। उन्होंने रेलवे के वाल्टियर, खोरधा रोड और संबलपुर मंडलों में किए गए उल्लेखनीय कार्यो का भी जिक्र किया। साथ ही सभी से मिल कर उत्कृष्टता के साथ लक्ष्य हासिल करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने महिला कल्याण संगठन, मान्यताप्राप्त यूनियनों सहित सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कल्याणकारी कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रेलवे के अपर महाप्रबंधक राजीव शर्मा, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मधुलिका ¨सह, सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी व कर्मचारी सहित उनके परिजन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी