रायगड़ा में एलपीजी बॉट¨लग प्लांट बनाएगा एचपीसीएल

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड़ (एचपीसीएल) राज्य में अपना दूसरा एलपीजी बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 04:11 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 04:11 PM (IST)
रायगड़ा में एलपीजी बॉट¨लग प्लांट बनाएगा एचपीसीएल
रायगड़ा में एलपीजी बॉट¨लग प्लांट बनाएगा एचपीसीएल

संसू, भुवनेश्वर : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड़ (एचपीसीएल) राज्य में अपना दूसरा एलपीजी बॉट¨लग प्लांट स्थापित करने जा रही है। दक्षिण ओडिशा के रायगड़ा में यह बॉट¨लग प्लांट बनाया जाएगा। वर्तमान एचपीसीएल का बॉट¨लग प्लांट खुर्दा जिले के जटनी में है। नए बॉट¨लग प्लांट की स्थापना से कंपनी द्वारा पश्चिम और दक्षिण ओडिशा के 11 जिलों में गैस सिलेंडरों की आपूíत में सहूलियत होगी। ये जिले हैं बलांगीर, कालाहांडी, सोनपुर, कोरापुट, मलकानगिरी, नवरंगपुर, बौद्ध, गजपति, कंधमाल, रायगड़ा और नुआपड़ा। कंपनी के अनुसार, एक फरवरी तक राज्य में एचपीसीएल उपभोक्ताओं द्वारा वार्षिक 1.3 करोड़ सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है जो 2020 तक बढ़कर 1.6 करोड़ होने की संभावना है। आगामी 19 फरवरी को इस बॉट¨लग प्लांट की आधारशिला रखी जानी है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान के साथ स्थानीय सांसद एवं विधायक आमंत्रित हैं। प्रस्तावित एलपीजी बॉट¨लग प्लांट रायगड़ा शहर के आइआइडी सेंटर में स्थापित होगा। लगभग 21 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस बॉट¨लग प्लांट के 2020 सितंबर तक कार्यक्षम होने की संभावना है। इस एलपीजी बॉट¨लग प्लांट में सालाना 42 लाख सिलेंडरों की रिफि¨लग की सुविधा होगी।

chat bot
आपका साथी