Odisha Tourism: कोरोना काल में पर्यटन विभाग को पुन: सक्रिय करने में जुटी ओडिशा सरकार

Odisha Tourism कोरोना काल में ओडिशा में पर्यटन उद्योग को सक्रिय करने की रणनीति तैयार कर रहा राज्य पर्यटन विभाग पर्यटकों को सभी प्रकार की जरूरी सुविधा मुहैया कराएगा।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 09:27 AM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 09:27 AM (IST)
Odisha Tourism: कोरोना काल में पर्यटन विभाग को पुन: सक्रिय करने में जुटी ओडिशा सरकार
Odisha Tourism: कोरोना काल में पर्यटन विभाग को पुन: सक्रिय करने में जुटी ओडिशा सरकार

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। कोरोना काल में सबसे अधिक प्रभावित पर्यटन उद्योग को पुन: सक्रिय करने की योजना बनाने में ओडिशा पर्यटन विभाग जुट गया है। प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसकी तैयारी अग्रिम तैयारी करते हुए सरकार ने 600 विलेज कम्यूनिटी के सदस्य एवं विभिन्न हास्पिटलिटी एक्सपर्ट को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। 

टूरिज्‍म को पुन: ट्रैक पर लाने के लिए राज्य सरकार ने कसी कमर 

जानकारी के मुताबिक पर्यटन विभाग की तरफ से कोरोना प्रतिबंध के बीच अतिथि चर्चा की जाएगी। प्रदेश से एवं प्रदेश के बाहर से आने वाले पर्यटक यहां मौजूद विभिन्न पर्यटन स्थलों का लाभ किस प्रकार से उठाएंगे सरकार ने उस काम करना शुरु कर दिया है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा में टूरिज्‍म को पुन: ट्रैक पर लाने के लिए राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने कमर कस ली है। गौरतलब है कि कुछ दिनों बाद ही पर्यटन का मौसम शुरु होने वाला है। ऐसे में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ओडिशा पर्यटन विभाग ने कोरोना प्रतिबंध के बीच पर्यटकों को सभी जरूरी सुविधा मुहैया कराने के लिए कमर कस लिया है। इस उद्योग के पुनरुद्धार के लिए राज्य सरकार योजना बना रही है। इसी के तहत ओडिशा में मौजूद लगभग 40 से अधिक पर्यटन स्थानों में 600 विलेज कम्यूनिटी मेम्बर एवं विभिन्न हास्पिटलिटी एक्सपर्ट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

पर्यटकों को मिलेगी पूरी सुरक्षा 

वर्तमान समय में पहले चरण का प्रशिक्षण शुरु हुआ है। ओडिशा के जंगल विभाग एवं राज्य पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयास से इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्‍म एण्ड ट्रैवल मैनेजमेंट को इसका दायित्व दिया गया है। इसके साथ ही किस प्रकार से पर्यटकों को कोरोना काल में पूरी सुरक्षा दी जाएगी, उस पर राज्य पर्यटन विभाग भी काम करना शुरु कर दिया है।

 ओडिशा कृषि भवन को मिली विश्व मान्यता, जानिये क्‍या है इसकी खासियत

chat bot
आपका साथी