देश निर्माण के सपने को पूरा कर रही जेएसपीएल : चेयरमैन

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) की ओर से स्थानीय प्लांट के 30 वर्ष पूरे होने पर समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Mar 2019 03:32 PM (IST) Updated:Sun, 03 Mar 2019 03:32 PM (IST)
देश निर्माण के सपने को पूरा कर रही जेएसपीएल : चेयरमैन
देश निर्माण के सपने को पूरा कर रही जेएसपीएल : चेयरमैन

जेएनएन, अनुगुल : जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) की ओर से स्थानीय प्लांट के 30 वर्ष पूरे होने पर समारोह आयोजित किया गया। जिदल नगर स्थित मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शास्त्रीय नृत्य आयोजित किया गया। कंपनी में सेवा के 25 साल पूरा करने वाले 74 कर्मचारियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिदल ने कहा कि जेएसपीएल ओपी जिदल के भारत के प्रत्येक औद्योगिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिकोण का परिणाम है। 1989 में रायगढ़ से शुरुआत करने वाली जेएसपीएल ने देश निर्माण के हमारे सपनों को पूरा करने में सफल रहा। स्टील, पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर, माइनिग और सीमेंट समेत भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस कार्यक्रम में ओपी जिदल, जिदल एमएसडब्ल्यू के चेयरमैन पृथ्वीराज जिदल, आरती जिदल, संगीता जिदल, जिदल स्टेनलेस लिमिटेड के चेयरमैन रतन जिदल, जेएसपीएल फाउंडेशन की को-चेयरपर्सन शालू जिदल, मनमोहन गोयल, निर्मल गोयल, वेंकटेश जिदल, उíमला भुवाल्का, सुशील भुवाल्का, सारिका झुनझुनवाला, अविनाश झुनझुनवाला, सीमा जिदल, सरोज भरतिया, कमल भरतिया, अविशा झुनझुनवाला, जेएसपीएल के ज्वाइंट एमडी एनए अंसारी और जेएसपील के सीईओ सुधांशु सर्रा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी