भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व एसपी उज्ज्वल ब्रह्मा ने खोला मोर्चा, अनोखे वेश में जताया विरोध

ओडिशा के पूर्व एसपी उज्ज्वल ब्रह्मा ने लंगोटी पहन पूरे शरीर में करप्शन के विरुद्ध पट्टी लगा जूता पालिश करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 11:37 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 11:37 AM (IST)
भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व एसपी उज्ज्वल ब्रह्मा ने खोला मोर्चा, अनोखे वेश में जताया विरोध
भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व एसपी उज्ज्वल ब्रह्मा ने खोला मोर्चा, अनोखे वेश में जताया विरोध

बालेश्वर, जेएनएन। कभी बालेश्वर के एसपी तो कभी बालेश्वर के जिलाधीश तो कभी भीड़भाड़ वाले इलाके में जूता पालिश करते हुए एक भूतपूर्व एसपी को देख सबकी आंखें फटी की फटी रह जाती है। राज्य में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले भूतपूर्व एसपी उज्ज्वल ब्रह्मा वेश बदलकर अब विभिन्न स्थानों पर जूता पालिश करते देखे जाने लगे हैं। कभी एसपी कार्यालय के सामने तो कभी जिलाधीश कार्यालय के सामने तो कभी चौराहे या भीड़भाड़ वाली जगहों पर उन्हें देखा जा सकता है।

मुख्यतः पुलिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिए हैं। बृहस्पतिवार सुबह उज्जवल ब्रह्मा को लंगोटी पहने पूरे शरीर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध पट्टी लगाए जूता पालिश करते हुए जिलाधीश के कार्यालय परिसर में देखा गया था उनके इस अंदाज को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट जाती है। कई लोग अपने जूता और चप्पल पालिश करवा लेते हैं तो कई लोग भूतपूर्व एसपी से जूता पालिश करवाने में कतराते हैं। 

आखिर क्यों जूता पालिश के जरिए ही आप विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं का सवाल का जवाब देते हुए भूतपूर्व एसपी उज्जवल ब्रह्मा ने कहा कि 70 वर्ष की उम्र पार कर चुका हूं विरोध करने के और कई भी रास्ते हैं किंतु अब शरीर साथ नहीं देता इसके लिए जूता पालिश के जरिए ही भ्रष्टाचार मुक्त राज्य और भ्रष्टाचार मुक्त पुलिस विभाग को संदेश देने का यह अनोखा तरीका अपनाया है। 

उज्जवल ब्रह्मा का कहना है कि भ्रष्टाचार नीचे से लेकर ऊपर तक फैल चुका है। जूते चप्पल को पांव में नीचे ही पहना जाता है इसीलिए केवल रास्ता या नालों की साफ-सफाई या मोहल्लों की या शहरों की साफ सफाई करने से समाज में साफ सफाई नहीं होगी। असली साफ-सफाई तो नीचे से लेकर ऊपर तक फैले भ्रष्टाचार के साफ होने से ही इस समाज में इस देश दुनिया में नजर आएगी। 

ओडिशा की अन्य खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी